• होम
  • इंटरनेट
  • ख़बरें
  • 5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत

5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत

Xiaomi ने अपना अब तक का सबसे एडवांस्ड सेंट्रल एयर कंडीशनर लॉन्च किया है, जो बड़े घरों को सिर्फ 5 मिनट में ठंडा करने का दावा करता है।

5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत

Photo Credit: Xiaomi

ख़ास बातें
  • 5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च
  • 5 HP से 8 HP तक के ऑप्शन उपलब्ध
  • स्मार्ट सेंसर और 10 साल की वारंटी के साथ लॉन्च
विज्ञापन

Xiaomi ने बीते गुरुवार, 25 दिसंबर को Mijia Central Air Conditioner Pro Dual Air Wheel सीरीज से पर्दा उठाया। यह Xiaomi का पहला सेंट्रल एयर कंडीशनर है, जिसे कंपनी की अपनी स्मार्ट होम अप्लायंस फैक्ट्री में डेवलप और मैन्युफैक्चर किया गया है। यह सिस्टम बड़े घरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ 5 मिनट में पूरे लिविंग एरिया को ठंडा कर सकता है।

Xiaomi का यह नया सेंट्रल AC सिस्टम 120 से 190 वर्ग मीटर के बड़े घरों के लिए पोजिशन किया गया है। कंपनी इसमें one-to-four, one-to-five और one-to-six इंडोर यूनिट कॉन्फिगरेशन ऑफर कर रही है। लाइनअप में 5 HP से लेकर 8 HP तक के ऑप्शन शामिल हैं। फ्लैगशिप 8 HP मॉडल में डुअल-आउटलेट डिजाइन दिया गया है, जिससे ऊपर और नीचे दोनों दिशाओं में एयरफ्लो मिलता है और कूलिंग ज्यादा तेजी से फैलती है।

कंपनी के मुताबिक, इस सिस्टम में डुअल-सिलेंडर वेपर इंजेक्शन कंप्रेसर के साथ ट्रिपल-रो कंडेंसर और इवैपोरेटर लगाए गए हैं। यह सेटअप -35 डिग्री सेल्सियस से लेकर 65 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में स्टेबल ऑपरेशन देने के लिए तैयार किया गया है। Xiaomi का दावा है कि यह AC -30 डिग्री पर भी हीटिंग बनाए रख सकता है और 40 डिग्री से ज्यादा तापमान में भी दमदार कूलिंग देता है।

फ्लैगशिप मॉडल में 556mm का डुअल एयर व्हील और दो 200W मोटर्स दी गई हैं, जो करीब 7,008 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे का एयरफ्लो जनरेट करती हैं। कंपनी के मुताबिक, इसी वजह से एक बड़े लिविंग रूम को महज 5 मिनट में ठंडा किया जा सकता है। एनर्जी एफिशिएंसी की बात करें तो 8 HP मॉडल का APF रेटिंग 5.40 है, जो चीन के Super Grade 1 एनर्जी स्टैंडर्ड में आता है।

Xiaomi इस सिस्टम के साथ 10-इंच का स्मार्ट कंट्रोल पैनल भी दे रही है। यह पैनल एयर प्यूरीफायर, ह्यूमिडिफायर और फ्रेश एयर सिस्टम से कनेक्ट होकर काम करता है। PM2.5, CO2 और ह्यूमिडिटी लेवल के आधार पर सिस्टम अपने आप सेटिंग्स एडजस्ट कर सकता है, ताकि घर के अंदर का माहौल स्टेबल बना रहे। डुअल-आउटलेट वर्जन में ह्यूमन-सेंसिंग रडार भी दिया गया है, जो यूजर की पोजिशन के हिसाब से एयरफ्लो को एडजस्ट करता है और कमरे में कोई मौजूद न हो तो एनर्जी सेविंग मोड एक्टिव कर देता है।

कीमत की बात करें तो 5 HP का स्टैंडर्ड मॉडल, जो चार कमरों तक सपोर्ट करता है, 25,999 युआन (लगभग 3,32,000 रुपये) से शुरू होता है। 6 HP और बड़े 6 HP वेरिएंट की कीमत क्रमशः 27,999 युआन  और 32,999 युआन रखी गई है। 7 HP मॉडल की कीमत 37,999 युआन है, जबकि 8 HP स्टैंडर्ड वर्जन 43,999 युआन में आता है। इस सीरीज का सबसे प्रीमियम 8 HP डुअल-आउटलेट वर्जन 51,999 युआन की कीमत पर लॉन्च किया गया है। Xiaomi सभी मॉडल्स के साथ फ्री इंस्टॉलेशन और 10 साल की वारंटी भी ऑफर कर रही है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Xiaomi, Air Conditioner, Smart Home, Home Appliances, Tech Launch
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. चीन के साथ चांद पर न्युक्लियर प्लांट बनाएगा रूस! अमेरिका भी दौड़ में, जानें क्यों लगी है रेस
  2. OnePlus Turbo देगा 9000mAh बैटरी के साथ दस्तक! डिजाइन और फीचर्स लीक
  3. 5 मिनट में पूरा घर ठंडा! Xiaomi का अब तक का सबसे एडवांस एयर कंडीशनर लॉन्च, जानें कीमत
  4. एयरपोर्ट के लिए निकल रहे हैं तो तुरंत iPhone पर ऐसे ट्रैक करें फ्लाइट
  5. Xiaomi Buds 6: 35 घंटे तक चलने वाले ईयरबड्स Xiaomi ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  6. BSNL का 365 दिनों वाला रिचार्ज प्लान, डेली 2.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और मैसेज के लाभ
  7. 6000mAh बैटरी वाले सस्ते Redmi A7 Pro, Poco C81 फोन जल्द हो सकते हैं लॉन्च
  8. गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना है? तो बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा 16GB रैम वाला ASUS का गेमिंग फोन
  9. Xiaomi Watch 5 स्मार्टवॉच लॉन्च, 18 दिन बैटरी, 1500 निट्स ब्राइटनेस, ढेरों हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट, जानें कीमत
  10. खरीद रहे हैं नया रूम हीटर तो इन बातों को न करें नजर अंदाज, नहीं तो
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »