सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया 4G और 5G रेडी ओवर-द-एयर (OTA) और यूनिवर्सल SIM (USIM) प्लेटफॉर्म पेश किया है। इसके जरिए BSNL का लक्ष्य केंद्र सरकार के "आत्मनिर्भर भारत" अभियान के तहत अपनी सर्विस की क्वालिटी और कनेक्टिविटी में सुधार करने का है। इससे यूजर्स को अपने SIM कार्ड को स्थान की बंदिश के बिना बदलने की सुविधा मिलेगी। इस प्लेटफॉर्म को टेलीकम्युनिकेशं डिवेलपमेंट फर्म Pyro Holdings के साथ मिलकर बनाया गया है।
BSNL ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया कि इस प्लेटफॉर्म से उसकी टेलीकम्युनिकेशंस सर्विस और नेटवर्क कैपेबिलिटी में सुधार होगा। यह तेज नेटवर्क स्पीड और बेहतर कवरेज उपलब्ध कराएगा। इससे यूजर्स को नंबर पोर्टेबिलिटी और SIM को बदलने में आसानी होगी। देश में यह प्लेटफॉर्म
4G और 5G दोनों नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। BSNL की योजना अगले वर्ष मार्च तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने की है। इसके छह से आठ महीनों बाद कंपनी का 5G नेटवर्क पेश किया जाएगा।
हाल ही में BSNL ने बताया था कि उसने 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान के तहत 15,000 से अधिक 4G साइट्स बनाई हैं। कंपनी की बाद में इन साइट्स को 5G में कन्वर्ट करने की योजना है। इससे पहले टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने X पर BSNL के 5G SIM कार्ड की इमेज शेयर की थी। इससे स्वदेशी टेक्नोलॉजी के साथ BSNL की 5G सर्विस के लॉन्च की तैयारी का संकेत मिला था। टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने इसकी 5G एनेबल्ड फोन कॉल का ट्रायल भी किया है।
पिछले कुछ महीनों में
BSNL के सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ी है। कंपनी का स्वदेशी 4G नेटवर्क तैयार है। इस नेटवर्क को 5G में तब्दील करने के लिए कार्य किया जा रहा है। सिंधिया ने कहा था कि 'आत्मनिर्भर भारत' के तहत, स्वदेशी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल वाला 4G नेटवर्क तैयार है और कुछ महीनों में BSNL के जरिए इसकी सर्विस पूरे देश में उपलब्ध होगी। उनका कहना था, "Reliance Jio और Bharti Airtel के 4G नेटवर्क लॉन्च करने पर बहुत से लोगों ने पूछा था कि BSNL क्यों नहीं? यह प्रधानमंत्री का संकल्प था कि अगर हमें सरकारी टेलीकॉम कंपनी के नेटवर्क को डिवेलप करना है तो हम चीन या किसी अन्य देश के इक्विपमेंट का इस्तेमाल नहीं करेंगे।" यह फैसला किया गया था कि एक स्वदेशी टेक्नोलॉजी को डिवेलप किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े:
Telecom,
Network,
Reliance Jio,
4G,
Market,
Bharti Airtel,
Demand,
Service,
5G,
Government,
Social Media,
Users,
SIM,
Equipment