• होम
  • इंटरनेट
  • फ़ीचर
  • UPI किया और पैसे कट गए, लेकिन सामने वाले को मिले नहीं! अब क्या करे? यहां जानें

UPI किया और पैसे कट गए, लेकिन सामने वाले को मिले नहीं! अब क्या करे? यहां जानें

RBI के गाइडलाइन के मुताबिक, अगर UPI ट्रांजैक्शन Failed है लेकिन पैसा कट गया है, तो 48 घंटे के अंदर पैसा ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है।

UPI किया और पैसे कट गए, लेकिन सामने वाले को मिले नहीं! अब क्या करे? यहां जानें

Photo Credit: unsplash

हर UPI ऐप में एक “Help” या “Raise an issue” का ऑप्शन होता है

ख़ास बातें
  • ट्रांजैक्शन Failed होने पर 48 घंटे के अंदर पैसा ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है
  • Processing पर अटका तो में 1 से 3 घंटे में रिफंड या तो सक्सेसफुल टांस्फर
  • हर UPI ऐप में एक “Help” या “Raise an issue” का ऑप्शन होता है
विज्ञापन

आजकल UPI से पेमेंट करना जितना आसान है, कभी-कभी उतनी ही टेंशन तब हो जाती है जब पैसे अकाउंट से कट तो जाते हैं लेकिन सामने वाले को नहीं मिलते। कई बार ट्रांजैक्शन “Processing” में अटक जाता है या “Failed” दिखाता है, लेकिन अमाउंट कट जाता है। ऐसे में पहला सवाल यही आता है कि अब क्या करें? पैसा वापस आएगा या नहीं? UPI ट्रांजैक्शन सिस्टम काफी स्टेबल है, लेकिन नेटवर्क इश्यू, ऐप क्रैश या बैंक सर्वर डाउन जैसी वजहों से ऐसी परेशानी आ सकती है। अच्छी बात ये है कि ऐसे केस में आपको पैसा वापस मिलने का सिस्टम मौजूद है, लेकिन इसके लिए सही स्टेप्स जानना जरूरी है।

1. सबसे पहले ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करें

  • Google Pay, PhonePe, Paytm या BHIM जैसे ऐप्स में जाकर उस ट्रांजैक्शन की डिटेल्स खोलें। वहां “Pending”, “Processing”, या “Failed” स्टेटस दिखेगा।
  • अगर “Success” दिख रहा है लेकिन रिसीवर को पैसा नहीं मिला, तो हो सकता है रिसीवर के बैंक में क्रेडिटिंग में देरी हो रही हो।

2. थोड़ा इंतज़ार करें

RBI के गाइडलाइन के मुताबिक, अगर UPI ट्रांजैक्शन Failed है लेकिन पैसा कट गया है, तो 48 घंटे के अंदर पैसा ऑटोमैटिक रिफंड हो जाता है। Processing स्टेटस है तो ज्यादातर केस में 1 से 3 घंटे में पैसा या तो वापस आ जाता है या रिसीवर को पहुंच जाता है।

3. ऐप से ही दायर करें शिकायत

हर UPI ऐप में एक “Help” या “Raise an issue” का ऑप्शन होता है:

  • Google Pay: ट्रांजैक्शन पर टैप करें > “Having issue?” > सही कैटेगरी चुनें
  • PhonePe: ट्रांजैक्शन पर टैप करें > “Report a problem”
  • Paytm: ट्रांजैक्शन डिटेल्स > “Need help?”

यहां से आप सीधे ऐप के जरिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

4. अगर पैसा नहीं आता, तो बैंक में दर्ज करें शिकायत

अगर 48 घंटे बाद भी पैसा न लौटे और ऐप से कोई हल न निकले, तो अपने बैंक की ब्रांच या कस्टमर केयर से संपर्क करें। बैंक आपको ट्रांजैक्शन ID (UTR) के जरिए ट्रैक करके बताएगा कि पैसा कहां अटका है।

5. RBI Ombudsman से कर सकते हैं शिकायत

अगर ऐप और बैंक दोनों जगह से संतोषजनक जवाब न मिले, तो आप https://rbi.org.in/Scripts/Complaints.aspx पर जाकर RBI के Digital Ombudsman में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। यह फ्री सर्विस है और हर बैंक पर लागू होती है।

अगर UPI ट्रांजैक्शन में पैसा कट जाए लेकिन रिसीवर को न मिले तो क्या करें?

ऐप में ट्रांजैक्शन स्टेटस देखें। अगर “Failed” या “Processing” है तो कुछ समय इंतजार करें।

पैसा कितने दिन में वापस आता है?

RBI के मुताबिक 48 घंटे के भीतर पैसा ऑटोमैटिक रिफंड हो जाना चाहिए।

क्या ऐप से शिकायत की जा सकती है?

हां, Google Pay, PhonePe, Paytm जैसे ऐप्स में “Help” या “Raise an issue” फीचर होता है।

अगर ऐप से समाधान न मिले तो क्या करें?

अपने बैंक में शिकायत दर्ज करें और ट्रांजैक्शन ID दिखाएं।

क्या RBI से भी शिकायत की जा सकती है?

हां, अगर ऐप और बैंक से समाधान न मिले तो cms.rbi.org.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

क्या ये सब फ्री में होता है?

हां, सभी प्रोसेस फ्री हैं - ऐप कंप्लेंट, बैंक फॉलोअप और RBI Ombudsman भी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Lava Bold N1 5G भारत में 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  2. itel A90 Limited Edition vs Samsung Galaxy M06 5G vs Tecno Pop 9 5G: 10 हजार में कौन सा है बेस्ट
  3. Amazon ने प्राइम मेंबर से छीन लिया ये फीचर, 1 अक्टूबर से नहीं होगा ये काम
  4. OnePlus 15 में होगी BOE की एडवांस डिस्प्ले, जानें और क्या होगा खास
  5. GST कट के बाद Voltas, Godrej, Lloyd और Whirlpool जैसे AC के दाम होंगे हजारों रुपये सस्ते
  6. ₹15 हजार से ज्यादा गिरी Samsung के इस फ्लैगशिप फोन की कीमत, 50MP कैमरा और 4000mAh बैटरी जैसे हैं फीचर्स
  7. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में Facebook, Instagram और YouTube पर बैन, जानें क्या है वजह
  8. ऑनलाइन गेमिंग ने कई लोगों को बर्बाद कियाः प्रधानमंत्री मोदी  
  9. Oppo F31 सीरीज जल्द होगी भारत में लॉन्च, 7,000mAh हो सकती है बैटरी
  10. Huawei ने लॉन्च किया ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs, 5,600mAh की बैटरी, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »