Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत

Samsung ने Galaxy Tab S10 Lite को एंट्री-लेवल टैबलेट के तौर पर पेश किया है। इसमें 10.9-इंच 90Hz डिस्प्ले, Exynos 1380 प्रोसेसर और S Pen का साथ मिलता है।

Samsung ने लॉन्च किया 10.9 इंच डिस्प्ले, S Pen सपोर्ट वाला Galaxy Tab S10 Lite, जानें कीमत

Photo Credit: Samsung

Samsung Galaxy Tab S10 Lite में Exynos 1380 (Quartz) प्रोसेसर दिया गया है

ख़ास बातें
  • इसमें है 10.9-इंच TFT डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
  • xynos 1380 प्रोसेसर और Android 15 पर रन करता है
  • बॉक्स में मिलता है S Pen, AI फीचर्स का भी सपोर्ट
विज्ञापन

Samsung ने अपने टैबलेट लाइनअप में नया एंट्री-लेवल मॉडल Galaxy Tab S10 Lite लॉन्च कर दिया है। इसमें 10.9-इंच का 90Hz डिस्प्ले दिया गया है, जो Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ 600 निट्स ब्राइटनेस तक जा सकता है। इसके साथ S Pen भी बॉक्स में मिलता है, जो रियल-टाइम राइटिंग और ड्रॉइंग को सपोर्ट करता है। पावर के लिए Exynos 1380 (Quartz) प्रोसेसर दिया गया है, और डिवाइस Android 15.0 पर रन करता है, जिसके साथ 7 साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite को 4 सितंबर से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। यह टैबलेट तीन कलर ऑप्शन्स - Gray, Silver और Coral Red में लॉन्च हुआ है। इसके Wi-Fi और 5G दोनों वर्जन लाए गए हैं। Wi-Fi मॉडल में 128GB वेरिएंट की कीमत €399 (लगभग 40,800 रुपये) और 256GB वेरिएंट की कीमत €469 (लगभग 48,000 रुपये) रखी गई है। वहीं, 5G वेरिएंट की कीमतें €459 (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होकर €529 (लगभग 54,200 रुपये) तक जाती हैं।

Samsung ने इस टैबलेट के साथ कुछ खास ऑफर्स भी दिए हैं। इनमें 1 साल का Goodnotes फुल वर्जन, 6 महीने का Clip Studio Paint ट्रायल, LumaFusion का 1 महीने का Creator Pass और Notion Plus Plan के साथ Notion AI का 1 महीने का ट्रायल शामिल है।

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy Tab S10 Lite में 10.9-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2112×1320 (WUXGA+) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें Vision Booster और लो ब्लू लाइट एमिशन जैसी टेक्नोलॉजी मिलती है। टैबलेट का डाइमेंशन 165.8×254.3×6.6mm और वजन 524 ग्राम (Wi-Fi मॉडल) है।

परफॉर्मेंस के लिए Exynos 1380 (Quartz) प्रोसेसर दिया गया है। इसमें दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मिलते हैं - 6GB + 128GB और 8GB + 256GB। दोनों वेरिएंट्स में माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट है, जिससे स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर के तौर पर टैबलेट Android 15.0 पर चलता है और कंपनी ने 7 जनरेशन तक OS व सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा किया है।

कैमरे की बात करें तो पीछे की तरफ 8MP का रियर कैमरा और सेल्फी/वीडियो कॉल्स के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैकअप के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी लगी है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स (1.6W प्रत्येक) मिलते हैं। टैबलेट IP42 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट भी है।

S Pen इस टैबलेट की खासियत है, जो Samsung Notes पर हैंडराइटिंग असिस्ट, मैथ सॉल्वर, PDF मार्कअप और Split View जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा AI-इनेबल्ड फीचर्स जैसे Circle to Search with Google और Galaxy AI Key भी इसमें दिए गए हैं। यह टैबलेट Goodnotes, Clip Studio Paint, LumaFusion, Notion, Noteshelf 3, ArcSite, Sketchbook और Picsart जैसे ऐप्स के साथ कम्पैटिबल है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की डिस्प्ले साइज और रिफ्रेश रेट क्या है?

इसमें 10.9-इंच का TFT डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और Vision Booster टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite किस प्रोसेसर पर चलता है?

यह Samsung Exynos 1380 (Quartz) चिपसेट पर रन करता है।

इसमें कितने RAM और स्टोरेज ऑप्शन्स मिलते हैं?

दो कॉन्फिग्रेशन मिलते हैं - 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज। साथ ही microSD कार्ड से 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज सपोर्ट है।

क्या Galaxy Tab S10 Lite के साथ S Pen बॉक्स में मिलेगा?

हां, इसमें S Pen पैकेज में शामिल है।

Galaxy Tab S10 Lite की बैटरी कितनी है और क्या फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है?

इसमें 8,000mAh बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इस टैबलेट का कैमरा सेटअप कैसा है?

डिवाइस में 8MP रियर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Galaxy Tab S10 Lite कौन-कौन से कलर ऑप्शन में मिलेगा?

यह Gray, Silver और Coral Red कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy Tab S10 Lite की कीमत कितनी है?

Wi-Fi वर्जन की कीमत €399 (लगभग 40,900 रुपये) से शुरू होती है, जबकि 5G वर्जन €459 (लगभग 47,000 रुपये) से शुरू होता है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले10.90 इंच
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन1320x2112 पिक्सल
रैम8 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 15
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता8000 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
Turbo Read

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple का iPhone 16 लगातार दूसरी तिमाही में सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन
  2. Flipkart Big Billion Days Sale में Nothing Phone 3 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का मौका
  3. Flipkart Big Billion Days 2025: Nothing ने Phone (3), Phone 3a Pro, CMF Phone 2 Pro और Nothing Ear पर की छूट की पेशकश
  4. Flipkart Big Billion Days Sale: Realme GT 7T, Realme 15, Realme P4 Pro और कई मॉडल्स पर मिलेगा भारी डिस्काउंट
  5. Vivo Y31 5G, Y31 Pro 5G भारत में 6500mAh बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  6. Realme P3 Lite 5G भारत में हुआ लॉन्च, 6,000mAh की बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  7. Oppo F31 Pro+ 5G, F31 Pro 5G, F31 5G भारत में 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. JioFind, JioFind Pro 4G GPS ट्रैकर लॉन्च, कार में लगाकर रियल टाइम ट्रैकिंग, आवाज सुनने की मिलेगी सुविधा, जानें
  9. Xiaomi 17, 17 Pro और 17 Pro Max होंगे इस साल सितंबर में लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. Xiaomi ने पेश किया नया Mijia Electric Heater 2, कमरें में बढ़ा देगा 16°C तक तापमान
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »