इस टैबलेट के Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 11 इंच वाले मॉडल का प्राइस 99,990 रुपये और Wi-Fi + Cellular वाले विकल्प का शुरुआती प्राइस 1,19,900 रुपये का है
इस टैबलेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए गए हैं
अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple ने भारत में बुधवार को M5 चिप के साथ iPad Pro को लॉन्च किया है। एपल के इस टैबलेट की इस महीने के अंत में बिक्री शुरू की जाएगी। नए iPad Pro के बेस मॉडल में 11 इंच OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस टैबलेट में 13 इंच के डिस्प्ले वाला मॉडल भी है। कंपनी ने इसके साथ ही नया MacBook Pro भी M5 चिप के साथ लॉन्च किया है।
iPad Pro का भारत में प्राइस, उपलब्धता
इस टैबलेट के Wi-Fi कनेक्टिविटी के साथ 11 इंच वाले मॉडल का प्राइस 99,990 रुपये और Wi-Fi + Cellular वाले विकल्प का शुरुआती प्राइस 1,19,900 रुपये का है। iPad Pro के 13 इंच वाले मॉडल का दोनों विकल्पों के साथ शुरुआती प्राइस क्रमशः 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये का है। इसे 256 GB, 512 GB, 1 TB और 2 TB की स्टोरेज के विकल्पों में उपलब्ध कराया जाएगा। नए iPad Pro को Space Black और Silver कलर्स में खरीदा जा सकेगा।
iPad Pro के स्पेसिफिकेशंस
इस टैबलेट में M5 चिप दिया गया है। इस चिप में 10-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। एपल ने बताया है कि M4 चिप की तुलना में इसका परफॉर्मेंस बेहतर है। इसके साथ C1X सेल्युलर मॉडम और N1 वायरलेस नेटवर्किंग चिप दिया गया है। नए iPad Pro में 13 इंच तक Ultra Retina XDR OLED डिस्प्ले के मॉडल हैं। इसका डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस टैबलेट में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi और Bluetooth के विकल्प हैं। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) से जुड़े कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
नए iPad Pro को वैकल्पिक USB Type-C पावर एडैप्टर के साथ लगभग 30 मिनटों में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने बताया है कि फास्ट चार्जिंग स्पीड का फायदा लेने के लिए यूजर्स को एपल के 70 W USB-C पावर एडैप्टर का इस्तेमाल करना होगा। पिछले महीने कंपनी ने iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone Air और iPhone 17 Pro Max शामिल हैं। हाल ही में इन स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू की गई थी। कंपनी को इन स्मार्टफोन्स के लिए कस्टमर्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।