अमेरिकी डिवाइसेज और टेक कंपनी Apple ने भारत में यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए अपने बहुत से प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की है। कंपनी के 'बैक टु यूनिवर्सिटी' कैम्पेन में MacBook, iPad और डेस्कटॉप कंप्यूटर पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस सेल में iPad Pro 11 इंच, iPad Pro 12.9 इंच और iMac 24 इंच को डिस्काउंटेड रेट्स पर खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी कुछ चुनिंदा प्रोडक्ट्स के साथ मुफ्त AirPods की भी पेशकश कर रही है।
AppleCare+ प्लान पर भी स्टूडेंट्स को 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये ऑफर्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
एपल की बैक टु यूनिवर्सिटी सेल में स्टूडेंट्स के साथ ही टीचर्स और स्टाफ भी डिस्काउंट वाले प्राइसेज पर कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। यह सेल 22 जून से 2 अक्टूबर तक चलेगी। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, iPad Pro 11 इंच को सेल में 96,900 रुपये के वास्तविक प्राइस के बजाय 76,900 रुपये के शुरुआती प्राइस पर खरीदा जा सकता है। iPad Pro 12.9 इंच का प्राइस सेल में 1,12,900 रुपये से घटकर 1,02,900 रुपये हो गया है। iPad Air का प्राइस सेल में 54,900 रुपये से शुरू हो रहा है। इसका वास्तविक प्राइस 59,900 रुपये का है।
कंपनी आईपैड के इन मॉडल्स के साथ एपल पेंसिंल (सेकेंड जेनरेशन) को मुफ्त दे रही है।
MacBook Air 13 इंच सेल में 89,900 रुपये के शुरुआती प्राइस पर उपलब्ध है। इसका लॉन्च पर प्राइस 99,900 रुपये का था। MacBook Air 13 इंच का प्राइस सेल में 1,04,900 रुपये से शुरू हो रहा है। इसका वास्तविक प्राइस 1,29,900 रुपये का है। MacBook Air 15 इंच का शरुआती प्राइस 1,24,900 रुपये है, जबकि इसका वास्तविक प्राइस 1,34,900 रुपये का है।
कंपनी इस सेल में MacBook Pro को 1,29,900 रुपये के बजाय 1,19,900 रुपये में बेच रही है। MacBook Pro 14 को 1,99,900 रुपये के प्राइस के बजाय 1,84,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसका 16 इंच वाला मॉडल को 2,29,900 रुपये में उपलब्ध है, जिसका वास्तविक प्राइस 2,49,900 रुपये का है। कंपनी ने MacBook Air, MacBook Pro और iMac 24 खरीदने वाले कस्टमर्स को मुफ्त AirPods देने भी भी पेशकश की है।