Amazon Great India Festival सीजन चल रहा है और 15 अक्टूबर तक ग्राहकों को डिस्काउंट मिलने वाला है। इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ कई प्रकार के डिस्काउंट हैं, जिनसे कीमत कम हो सकती हैं। यह डील उन ग्राहकों के लिए एक फायदेमंद समय है जो कोई नया इलेक्ट्रॉनिक गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं। सेल के दौरान
Apple iPad Air (5th जनरेशन) किफायती दामों पर उपलब्ध है। यह समय एप्पल पैड खरीदने के लिए खास है, क्योंकि इस वक्त काफी डिस्काउंट मिल रहा है। आइए iPad Air पर मिलने वाली डील के बारे में जानते हैं।
Amazon सेल में iPad Air (5th gen) पर डिस्काउंट
iPad Air (5th gen) के वाई-फाई ओनली वर्जन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट 59,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है। वहीं वाईफाई + सेल्युलर वर्जन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,000 रुपये है। टेक दिगग्ज के 2022 टैबलेट पर अमेजन सेल के दौरान छूट दी गई है। बैंक ऑफर के तहत SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है। पुराने टैबलेट पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ध्यान देने वाली बात यह है कि iPad Air (5th gen) की कीमत सेल के दौरान बदलती रहेगी। मौजूदा सेल कीमतों के हिसाब से छूट मिल रही है। फिलहाल पता चल रहा है कि iPad Air (5th gen) के सभी वेरिएंट की कीमतों में 10 हजार रुपये का इंस्टेंट
डिस्काउंट दिया जा रहा है।
iPad Air (5th gen) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
अमेजन पर मौजूदा सेल के दौरान iPad Air (5th gen) एक शानदार डील है। iPad Air (5th gen) में ट्रू टोन के साथ 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी गई है। कैमरा सेटअप के लिए इसके रियर और फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी है। यह टैबलेट कंपनी के M1 प्रोसेसर पर चलता है। बैटरी बैकअप के मामले में यह एक बार चार्ज होकर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। यह डिवाइस मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल 2nd जेनरेशन के साथ भी काम करता है।