Apple MacBook Air (M1) पर त्यौहारी सीजन की सेल में भारी छूट मिल सकती है। Flipkart Big Billion Days Sale 2022 में Apple MacBook Air को टीज किया गया है। सेल शुक्रवार से शुरू हो रही है। एक जाने माने टिप्स्टर ने कथित तौर पर Flipkart app पर MacBook Air (M1) को डिस्काउंटेड प्राइस के साथ स्पॉट किया है। इसके 16GB मॉडल को 70 हजार रुपये से कम प्राइस में सेल में लिस्ट किया जा सकता है। इस लैपटॉप को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था। इसमें 13.3 इंच रेटिना आईपीएस डिस्प्ले है जिसमें 2,560x1,600 पिक्सल रेजॉल्यूशन है और 400 निट्स की ब्राइटनेस है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा
(@stufflistings) के एक
ट्वीट के अनुसार,
MacBook Air (M1) का 16GB वेरिएंट Flipkart Big Billion Days Sale 2022 में 69,490 रुपये या इससे भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। वर्तमान में डिवाइस का बेस मॉडल, जिसमें 8GB रैम और 256 स्टोरेज है, Flipkart पर 92,900 रुपये में लिस्टेड है। इस बीच, 16GB रैम और 256 स्टोरेज मॉडल को 1,12,900 रुपये में लिस्ट किया गया है।
MacBook Air M1 में 13.3 इंच का IPS Retina डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 2,560x1,600 पिक्सल है। Apple M1 चिप में 8 कोर सीपीयू, 7/8 कोर GPU और 16-कोर Neural Engine है। Apple का दावा है कि यह लैपटॉप 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। लैपटॉप 16GB तक रैम और 2TB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
डिवाइस में HD FaceTime कैमरा और एक Touch ID सेंसर है। इसमें स्टीरियो स्पीकर्स हैं और Dolby Atmos का सपोर्ट है। इसमें तीन-माइक एर्रे और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। लैपटॉप में बैकलिट मैजिक कीबोर्ड और Force Touch ट्रैकपैड है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6 और Bluetooth v5.0 का सपोर्ट दिया गया है।
इसके अलावा, खबर ये भी है कि Flipkart Big Billion Days Sale 2022 में iPhone 13 सीरीज, iPhone 12 mini और iPhone 11 पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा।