बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Prime Day सेल की सोमवार (14 जुलाई) को समाप्ति हो रही है। यह सेल केवल एमेजॉन का प्राइम सब्सक्रिप्शन रखने वाले कस्टमर्स के लिए है। इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसी कई प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट दिया जा रहा है। एमेजॉन की सेल में Apple, Asus, Dell और HP के बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स को भी कम प्राइस में खरीदने का मौका है।
इस सेल में Apple का MacBook Air (M1, 2020) अपने फीचर्स के कारण एक लोकप्रिय विकल्प है। इस लैपटॉप को 74,900 रुपये के लिस्टेड प्राइस के बजाय 54,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस
सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल सकता है। हालांकि, यह कैशबैक 6,250 रुपये तक सीमित है। इसमें Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर भी 10 प्रतिशत का
डिस्काउंट है। एमेजॉन ने नए लैपटॉप की खरीदारी पर 20,000 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर की भी पेशकश की है। हालांकि, यह रकम पुराने लैपटॉप की मॉडल और स्थिति पर निर्भर होगी।
एमेजॉन की प्राइम डे सेल में बेस्ट-सेलिंग लैपटॉप्स पर टॉप डील्स: Model | List Price | Effective Sale Price | Buying Link |
HP 13th Gen Intel i5 | Rs. 65,387 | Rs. 44,990 | Buy Here |
Asus 13th Gen i7- H Series | Rs. 85,990 | Rs. 53,240 | Buy Here |
Dell Inspiron Ryzen 5 | Rs. 58,465 | Rs. 37,490 | Buy Here |
Apple MacBook Air M1 | Rs. 74,900 | Rs. 53,740 | Buy Here |