अमेरिकी स्मार्टफोन मेकर Apple के दुनिया भर में लोकप्रिय iPhone का भारत से एक्सपोर्ट अप्रैल से एक अरब डॉलर से अधिक हो गया है। इससे भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी ताकत बनने का संकेत मिल रहा है। कंपनी के एक्सपोर्ट की मौजूदा दर से अगले वर्ष मार्च तक यह आंकड़ा 2.5 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है।
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बने iPhone का Apple मुख्यतौर पर यूरोप और मिडल ईस्ट को एक्सपोर्ट करती है। इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि पिछले फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने लगभग 1.3 अरब डॉलर के स्मार्टफोन्स का भारत से एक्सपोर्ट किया था। हालांकि, आईफोन के कुल प्रोडक्शन में भारत की हिस्सेदारी बहुत कम है। एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश को प्रोडक्शन हब के तौर पर चीन का विकल्प बनाने की योजना के लिए अच्छी प्रगति है। Apple कई वर्षों से अपने आईफोन का अधिकतर प्रोडक्शन चीन में करती है। पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका और चीन के बीच तनाव और चीन में कोरोना के कारण कई बार लॉकडाउन लगने से कंपनी अब चीन के अलावा अन्य देशों में प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बना रही है। इनमें भारत टॉप पर है।
इस बारे में ईमेल से भेजे गए प्रश्नों का
कंपनी की ओर से उत्तर नहीं मिला है। IDC के टेक रिसर्चर्स, Navkendar Singh ने कहा, "एपल की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी इसका एक बड़ा संकेत है कि भारत की कंपनी की योजना में एक महत्वपूर्ण स्थिति है। यह इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों को दिए जा रहे फाइनेंशियल इंसेंटिव्स की सफलता भी है।"
Apple का नया iPhone 14 भी भारत में बनाया जाएगा। चीन के बाद दुनिया के इस सबसे बड़े स्मार्टफोन मार्केट से Apple को अपना बिजनेस तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी ने 2017 में iPhone SE के साथ भारत में
मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी। यह iPhone SE, iPhone 12 और iPhone 13 सहित एडवांस्ड iPhone डिवाइसेज भारत में बना रही है। इसमें iPhone 14 भी जुड़ गया है। पिछले महीने की शुरुआत में Apple ने iPhone 14 मॉडल्स की अपनी नई सीरीज लॉन्च की थी। मेड इन इंडिया iPhone 14 जल्द ही देश में कस्टमर्स के पास पहुंचना शुरू हो जाएगा। देश में बने इन फोर्स को एक्सपोर्ट भी किया जाएगा। इसे चेन्नई के निकट श्रीपेरुमबुदुर में ग्लोबल कॉन्ट्रैक्ट इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरर और बड़ी iPhone असेंबलर Foxconn के प्लांट में बनाया जाएगा।