चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Vivo का T4x 5G जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। हाल ही में कंपनी ने इसके प्रमुख फीचर्स और प्राइसिंग की जानकारी दी थी। T4x 5G में इस सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी होने का दावा किया गया है। यह T3x 5G की जगह लेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट हो सकती है।
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि इस
स्मार्टफोन को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स साइट Flipkart, Vivo के ई-स्टोर और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स के जरिए की जाएगी। इस स्मार्टफोन को पर्पल और ब्लू कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इससे पहले कंपनी ने बताया था कि T4x 5G में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर्स के लिए सपोर्ट होगा।
यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष पेश किए गए T3x 5G की जगह लेगा। T3x 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया था। इस स्मार्टफोन की बैटरी 6,000 mAh की है। हाल ही में
Vivo ने T4x 5G का टीजर दिया है। इसका रियर पैनल रेक्टैंगुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ दिख रहा है। इसके कैमरा आइलैंड में दो सेंसर और स्क्विरसर्कल डायनैमिक लाइट फीचर है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 6,500 mAh की हो सकती है। इसमें MediaTek का Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया जाएगा। इसके बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu में 7,28,000 से अधिक स्कोर प्राप्त करने का दावा किया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइस 15,000 रुपये से कम हो सकता है।
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक माइक्रोसाइट शुरू की गई है। T4x 5G 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लिए सपोर्ट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें AI Erase, AI Photo Enhance और AI Document Mode जैसे AI फीचर्स हो सकते है। यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड बिल्ड हो सकता है। इसमें नोटिफिकेशंस की जानकारी देने के लिए डायनैमिक लाइट फीचर हो सकता है। कंपनी के T3x 5G में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी 44 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हाल ही में Vivo ने Y200+ को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में 6.68 इंच LCD डिस्प्ले 120 Hz का रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स का पीक ब्राइटनेस लेवल है।