बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Vivo के X200s को इस महीने X200 Ultra के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस स्मार्टफोन डिजाइन और कलर्स का टीजर दिया है। X200s में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है।
इस स्मार्टफोन को 21 अप्रैल को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से दिए गए
टीजर में इसके लिए व्हाइट, पर्पल, ग्रीन और ब्लैक कलर्स के विकल्प होने का पता चला है। टिप्सटर Experience More ने चीन के माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि X200s में 6.67 इंच BOE Q10 फ्लैट डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगा। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है। इस स्मार्टफोन में Zeiss ब्रांडेड कैमरा होंगे।
X200s में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400+ दिया जाएगा। टिप्सटर Experience More ने कहा है कि इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का LYT-600 पेरिस्कोप कैमरा 3x ऑप्टिकम जूम के साथ होगा। इस
स्मार्टफोन में 6,200 mAh की बैटरी 90 W वायर्ड और 40 W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है।
Vivo के X200 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite होगा। इसकी बैटरी 6,000 mAh से अधिक की हो सकती है। इस स्मार्टफोन में इमेजिंग में Vivo की नई टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है। हाल ही में Vivo के प्रोडक्ट मैनेजर, Han Boxiao ने Weibo पर एक पोस्ट में इस स्मार्टफोन के डिजाइन का टीजर दिया था। इससे पहले Boxiao ने X200 Ultra की रियर कैमरा यूनिट को शेयर किया था। इस स्मार्टफोन में 200 मेगापिक्सल का Samsung HP9 कैमरा हो सकता है। इसके अलावा 50 मेगापिक्सल के दो Sony LYT-818 कैमरा मिल सकते हैं। X200 Ultra के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। X200 Ultra में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite मिल सकता है। इसमें 2K रिजॉल्यूशन के साथ क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन को White, Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया जा सकता है।