कंपनी की A सीरीज के स्मार्टफोन 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं।
Photo Credit: Samsung
Samsung के स्मार्टफोन जल्द ही महंगे हो सकते हैं
Samsung के स्मार्टफोन महंगे होने वाले हैं! कंपनी जल्द ही अपनी Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ा सकती है। और यह बदलाव अगले हफ्ते ही दिख सकता है। एक जाने माने टिप्स्टर ने खुलासा किया है कि 15 दिसंबर से कंपनी के Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ सकती है। बता दें कि कंपनी Galaxy A सीरीज में अगले महीने नए मॉडल्स पेश करने वाली है। लेकिन लॉन्च से पहले पुराने मॉडल्स की कीमत घटने की बजाए बढ़ने की खबर क्यों आ रही है? आइए जानते हैं वजह।
Samsung Galaxy A स्मार्टफोन्स की कीमत बढ़ने वाली है! कंपनी की A सीरीज के स्मार्टफोन 1000 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक महंगे हो सकते हैं। जाने माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने खुलासा किया है कि सोमवार यानी 15 दिसंबर से सैमसंग की ए सीरीज के स्मार्टफोन महंगे हो जाएंगे। टिप्स्टर की मानें तो Galaxy A56 फोन की कीमत 2000 रुपये तक बढ़ने वाली है।
Scoop: Starting Monday, Samsung India will increase prices of its Galaxy A-series smartphones by ₹1,000, while the Samsung Galaxy A56 will see a higher hike of ₹2,000.
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 13, 2025
Samsung Galaxy A सीरीज में नए स्मार्टफोन अगले महीने पेश किए जा सकते हैं। इनमें Galaxy A37 और Galaxy A57 जैसे मॉडल्स को शामिल किया जा सकता है। आमतौर पर कंपनियां नए मॉडल्स के लॉन्च से पहले पुराने मॉडल्स की कीमत घटा देती हैं। लेकिन सैमसंग यहां पर ट्रेंड के उलट जाते हुए पुराने मॉडल्स की कीमत में इजाफा करने जा रही है। क्या है वजह?
दरअसल इन दिनों ग्लोबल लेवल पर मैमोरी चिप शॉर्टेज देखने को मिल रही है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में हमने आपको बताया था कि जल्द ही स्मार्टफोन कंपनियों के आने वाले मॉडल पहले की तुलना में महंगे प्राइस पर लॉन्च होंगे क्योंकि मैमोरी चिप की सप्लाई ग्लोबल लेवल पर तंगी से जूझ रही है जिससे कंपनियों की लागत बढ़ रही है। इसका सीधा असर स्मार्टफोन्स की कीमत पर पड़ने जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त 2025 से चिप और मैमोरी कॉम्पोनेंट्स के प्राइस लगातार बढ़ रहे हैं। साथ ही मैमोरी सप्लाई में कमी भी लगातार जारी है जिससे स्थिति बिगड़ती जा रही है। AI के आ जाने से मैमोरी चिप शॉर्टेज तेजी से बढ़ी है। AI डेटा सेंटर्स में हाई बैंडविथ मैमोरी (HBM) और DDR5 DRAM इस्तेमाल होती है जिसकी सप्लाई कम पड़ रही है।
टेक दिग्गज कंपनियां अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जमकर पैसा बहा रही हैं। जिससे स्मार्टफोन मेकर कंपनियों को अपने मोबाइल और अन्य डिवाइसेज के लिए मैमोरी चिप पर्याप्त मात्रा में जुटाना मुश्किल हो रहा है। अनुमान है कि 2026 के खत्म होने तक चिप, मैमोरी की कीमतें बढ़ोत्तरी पर ही रहेंगीं। जिसके चलते कंपनियों के आने वाले नए स्मार्टफोन मॉडल्स भी महंगे दामों पर लॉन्च होंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
IND vs SA 3rd T20I Live: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच आज ऐसे देखें फ्री!
iOS 26.2 Update: iPhone में आया iOS 26.2 अपडेट, लॉक स्क्रीन, म्यूजिक, गेमिंग में आए कमाल फीचर्स, ऐसे करें डाउनलोड
प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत