साउथ कोरियन टेक दिग्गज Samsung एक किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसे Samsung Galaxy Z Fold 6 के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। Samsung द्वारा एक किफायती फोल्डेबल पर काम करने की खबरें कुछ समय से आ रही हैं। एक नई रिपोर्ट में पता चला है कि किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy A-सीरीज के तहत लॉन्च होगा।
WinFuture की एक रिपोर्ट के अनुसार, Samsung के एक्सपोर्ट डाटा से पता चला है कि कंपनी ने पहले ही एक नए फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए कंपोनेंट बनाना शुरू कर दिया है, जो कि Galaxy Z
फोल्डेबल सीरीज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है।
रिपोर्ट के अनुसार, "Q6" और "B6" नाम के दो फोल्डेबल स्मार्टफोन बीते साल अगस्त से Samsung के ऑनलाइन डाटाबेस पर इंटरनल तौर पर बार-बार नजर आ रहे हैं। इन मॉडल के नाम आगामी Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 होने की उम्मीद है क्योंकि Galaxy Z Fold 5 सीरीज ने इंटरनल तौर पर नाम को फॉलो किया है।
हालांकि, "Q6A" टैग के साथ एक नया मॉडल Samsung के साउथ एशियन सप्लायर के डाटाबेस पर नजर आया है जो अन्य दो मॉडल के लिए कंपोनेंट का प्रोडक्शन कर रहे हैं। यह कथित तौर पर एक इशारा है कि सैमसंग ने एक किफायती Galaxy Fold स्मार्टफोन का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के इंटरनल कोड नाम में "A" टर्म साफ करता है कि Galaxy Z Fold 6 के ज्यादा किफायती वेरिएंट को Samsung की गैलेक्सी ए-सीरीज में शामिल किया जा सकता है।
बीते महीने साउथ कोरिया के द एलेक ने बताया कि
Samsung फोल्डेबल मार्केट में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए Galaxy Z Fold 6 का ज्यादा किफायती वेरिएंट पेश करने का प्लान बना रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी Xiaomi, HONOR और OPPO जैसे चीनी ब्रांड्स से टक्कर लेने के लिए अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की मोटाई कम करने पर काम कर रही है।