दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung के अगले वर्ष लॉन्च होने वाले Galaxy S24 Ultra में एक नया कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन इस वर्ष पेश किए गए Galaxy S23 Ultra की जगह लेगा। नए स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 दिया जा सकता है। हालांकि, यह सैमसंग का पहला 200 मेगापिक्सल स्मार्टफोन नहीं होगा।
नए सेंसर में 4K वीडियो जूम कुछ सुधार के साथ है। कंपनी का दावा है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल से इमेज प्रोसेसिंग में सुधार हुआ है।
सैमसंग ने एक वीडियो में बताया है कि ISOCELL Zoom Anyplace टेक्नोलॉजी किस तरह कार्य करती है। नए स्मार्टफोन में इस 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ Qualcomm का AI इंजन और हाल ही में पेश किया गया Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। इसके अलावा Tetra पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ यूजर 4K पर कैप्चर किए गए वीडियो को चार गुना तक जूम कर सकेंगे।
सैमसंग के इस 200 मेगापिक्सल सेंसर के साथ डुअल रिकॉर्डिंग सपोर्ट भी होगी। हालांकि, वीडियो में यह नहीं बताया गया है कि कंपनी के कौन से स्मार्टफोन में नया 200 मेगापिक्सल ISOCELL सेंसर दिया जाएगा। भारत में इस वर्ष की तीसरी तिमाही में
स्मार्टफोन्स की शिपमेंट्स तीन प्रतिशत घटी हैं। हालांकि, सैमसंग ने 79 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट और 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी और इसने सैमसंग का मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद की है।
चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi इस मार्केट में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद चीन की स्मार्टफोन कंपनियां Vivo, Realme और Oppo हैं। आगामी फेस्टिवल सेल्स और कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर होने से स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट एनालिसिस फर्म Canalys ने एक रिपोर्ट में बताया है कि तीसरी तिमाही में देश में 4.3 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की गई। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट है। प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तीसरी तिमाही में मजबूत ग्रोथ रही। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone 13 और iPhone 14 के अलावा Samsung की Galaxy S23 सीरीज की सेल्स तेजी से बढ़ी है।