देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स तीसरी तिमाही में तीन प्रतिशत घटी हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Samsung ने 79 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट और 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी और इसने सैमसंग का मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद की है।
चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi इस मार्केट में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद चीन की
स्मार्टफोन कंपनियां Vivo, Realme और Oppo हैं। आगामी फेस्टिवल सेल्स और कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर होने से स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट एनालिसिस फर्म Canalys ने एक रिपोर्ट में बताया है कि तीसरी तिमाही में देश में 4.3 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की गई। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट है।
सैमसंग के पास इस मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर के दौरान 79 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। चीन की शाओमी ने लगभग 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है। कंपनी को अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च करने का फायदा मिला है।
Vivo का तीसरी तिमाही में 72 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट के साथ तीसरा स्थान रहा। इसके बाद Realme और Oppo चौथे और पांचवें पायदान पर थी। Canalys ने बताया कि स्मार्टफोन मेकर्स ने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन्स पर फोकस के साथ फेस्टिव सीजन के लिए अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट किया है। इनमें Redmi 12 5G और Poco M6 Pro 5G जैसे स्मार्टफोन्स शामिल हैं। Realme को Realme 11x 5G और 11 5G से अपनी सेल्स बढ़ाने में आसानी हुई है। Motorola, Infinix और Tecno ने भी कम प्राइस वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं।
प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में तीसरी तिमाही में मजबूत ग्रोथ रही। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone 13 और iPhone 14 के साथ ही Samsung की Galaxy S23 सीरीज की सेल्स तेजी से बढ़ी है। Canalys का मानना है कि कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर होने और नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च के साथ मार्केट में रिकवरी होगी। हालांकि, ग्लोबल इकोनॉमी की वजह से चुनौती बढ़ सकती है। स्मार्टफोन कंपनियों को मार्केट शेयर बरकरार रखने के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सुधार करने की जरूरत है।