सैमसंग ने भारत में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन
गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज में ओटीए अपडेट जारी कर दिया है। इन नए अपडेट के साथ ही फोन में कई सारे सुधार किए गए हैं।
गैलेक्सी एस7 का इस्तेमाल कर रहे लोगों के
मुताबिक, भारत में इन अपडेट को धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। और हो सकता है कि इस हफ्ते के अंत तक सभी यूज़र के लिए ये अपडेट उपलब्ध हों। यूज़र सेटिंग > अबाउट होम > सिस्टम अपडेट में जाकर मैनुअली भी अपडेट पता कर सकते हैं। नए अपडेट को सैमसंग गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के लिए क्रमशः G930FXXU1BPIO/G935FXXU1BPIO सॉफ्टवेयर बिल्ड के साथ जारी किया गया है।
सैमसंग के इन दोनों स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ ही स्टेबिलिटी जैसे सुधार, बग फिक्स, नए दूसरे फ़ीचर, ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस जैसे कई सुधार किए गए हैं। इसके अलावा नए अपडेट में गैलेक्सी एस7 और एस7 एज में नए अपडेट के साथ ही वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट और सितंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट शामिल हैं।
इससे पहले दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज की
कीमतें भारत में कम कर दी थीं। दोनों स्मार्टफोन की कीमतों में 5,000 रुपये की कटौती की गई थी। सैमसंग गैलेक्सी एस7 अबब भारत में 43,000 रुपये जबकि सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज 50,900 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। भारत में इन दोनों ही डिवाइस के 32 जीबी वेरिएंट उपलब्ध हैं।
गैलेक्सी एस7 और गैलेक्सी एस7 एज को भारत में क्रमशः 48,900 रुपये और 56,900 रुपये में
लॉन्च किया गया था।