दिसंबर में एक यूज़र के पूछने पर सैमसंग ने कहा था कि कंपनी गैलेक्सी एस7 और एस7 एज स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा अपडेट जारी करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने एंड्रॉयड 7.0 नूगा के लिए अपडेट ना देने की बात कही थी। हालांकि, दक्षिण कोरियाई कंपनी अब एंड्रॉयड नूगा अपडेट के बारे में जानकारी दे दी है। और अब ख़बर है कि कंपनी वर्ज़न 7.0 अपडे जारी कर रही है।
सैममोबाइल की
रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड नूगा के बीटा वर्ज़न वाले यूज़र को सबसे पहले यह अपडेट मिलगा। इस अपडेट के डिवाइस के रेगुलर यूज़र के लिए रोलआउट होने से पहले 215 एमबी का अपडेट मिलेगा। अगले कुछ दिनों में इन अपडेट के कुछ दूसरे बाज़ारों में भी उपलब्ध होने की उम्मीद है।
इससे पहले 17 जनवरी को सैमसंग द्वारा एंड्रॉयड नूगा का फाइनल वर्ज़न जारी करने की उम्मीद है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, नॉन-बीटा यूज़र के लिए यह टाइमलाइन लग रही है।
नवंबर में, सैमसंग ने अपना 'गैलेक्सी बीटा प्रोग्राम' लॉन्च किया था। इसके जरिए
गैलेक्सी एस7 और
गैलेक्सी एस7 एज यूज़र को पब्लिक रिलीज़ से पहले एंड्रॉयड 7.0 नूगा अपडेट मिलेगा। कंपनी ने 30 दिसंबर को पिछले साल इस बीटा प्रोग्राम की शुरुआत की थी।
याद दिला दें, एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ मल्टी-विंडो सपोर्ट, बेहतर परफॉर्मेंस, ज्यादा बैटरी लाइफ और नोटिफिकेशन में बदलाव समेत कई दूसरे नए फ़ीचर मिलेंगे।