ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Samsung Galaxy S26+ हो सकता है
यह एक सांकेतिक इमेज है
दक्षिण कोरिया की डिवाइसेज मेकर Samsung का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy S26 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी है। इस सीरीज में Samsung Galaxy S26, Galaxy S26+ और Galaxy 26 Ultra शामिल हो सकते हैं।
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइट पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की लिस्टिंग हुई है। यह Samsung Galaxy S26+ हो सकता है। इससे भारत में इस स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च का संकेत मिल रहा है। इससे पहले यह अटकलें थी कि कंपनी इस सीरीज में Plus वेरिएंट की जगह नए Galaxy S26 Edge को ला सकती है। ऐसी रिपोर्ट है कि Galaxy S25 Edge की कमजोर सेल्स के बाद सैमसंग ने इस योजना को टाल दिया है। BIS पर सैमसंग के एक स्मार्टफोन की मॉडल नंबर - SM-S947B/DS के साथ लिस्टिंग हुई है। यह Samsung Galaxy S26+ हो सकता है।
टिप्सटर Erencan Yilmaz (@erenylmaz075) ने बताया है कि Samsung Galaxy S26+ को Galaxy S26 Edge के समान मॉडल नंबर के साथ डिवेलप किया गया है। इस वर्ष कंपनी के स्लिम स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने की कम संभावना है। इस टिप्सटर ने कहा है कि कंपनी ने Galaxy S25 Edge की अनुमान से कम सेल्स की वजह से आगामी स्मार्टफोन सीरीज में Edge मॉडल को शामिल नहीं करने का फैसला किया है। Samsung Galaxy S26+ में 6.7 इंच QHD डिस्प्ले 120 Hz तक के एडैप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।
आगामी स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। Samsung Galaxy S26+ में 256 GB और 512 GB की स्टोरेज के विकल्प मिल सकते हैं। इस स्मार्टफोन में Exynos 2600 या Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट हो सकता है। Samsung Galaxy S26+ में 4,900 mAh की बैटरी 45 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। भारत में सैमसंग ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में Samsung की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन दिया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी