दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन मेकर Samsung की Galaxy S24 सीरीज में डिजाइन से जुड़े बदलाव हो सकते हैं। कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज को अगले वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में लॉन्च कर सकती है। Galaxy S24 सीरीज के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है।
टिप्सटर Sonny Dickson ने एक पोस्ट में इस सीरीज में शामिल
स्मार्टफोन्स की डमी यूनिट्स दिखाई हैं। इनमें Galaxy S24, the Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra शामिल हैं।। इस सीरीज के Galaxy S24 और Galaxy S24+ में एक्सटर्नल मेटल फ्रेम के साथ राउंडेड ऐजेज हैं। ये स्मार्टफोन्स मौजूदा Galaxy S23 और Galaxy S23+ की तुलना में इनके मेट फ्रेम के कोने पूरी तरह फ्लैट दिख रहे हैं। ये डमी यूनिट्स हैं और इस वजह से इन जानकारी को पूरी तरह सही नहीं मानना चाहिए।
इससे पहले एक अन्य टिप्सटर Max Jambor (@MaxJmb) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में बताया था कि Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra को अगले वर्ष 17 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
सैमसंग का अगला गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किया जा सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स ने Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स का बड़ी संख्या में प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। सैमसंग की ओर से जल्द इस सीरीज के लॉन्च की तिथि की जानकारी दी जा सकती है। Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन्स में एल्युमीनियम के बजाय टाइटेनियम फ्रेम हो सकता है। दुनिया भर में बड़ी संख्या में बिकने वाले iPhone बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Apple ने नई iPhone 15 सीरीज के प्रो और मैक्स स्मार्टफोन्स में स्टेनलेस स्टील के फ्रेम के बजाय टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है।
सैमसंग ने Galaxy S24 सीरीज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि, टाइटेनियम के इस्तेमाल से इन स्मार्टफोन्स का प्राइस बढ़ सकता है। Galaxy S24 Ultra में 6.8 इंच AMOLED डिस्प्ले हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 मिल सकता है। सैमसंग के लिए भारत एक बड़ा मार्केट है। हालांकि, पिछली कुछ तिमाहियों से इसे चीन की स्मार्टफोन कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी और इसने सैमसंग का मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद की है।