Samsung ने कंफर्म किया है कि उसके कई प्रीमियम स्मार्टफोन लोकप्रिय मोबाइल गेम PUBG को पहले की तुलना में ज्यादा फ्रेम रेट पर सपोर्ट करेंगे। Krafton के बैटल रॉयल गेम स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस पर उपलब्ध है। हाल ही में गेम 90fps (फ्रेम प्रति सेकंड) तक की फ्रेम रेट का सपोर्ट करता था। नए अपडेट के साथ गेम को हाई फ्रेम रेट पर एक्सेस किया जा सकता है। Samsung ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट की घोषणा की है जो हाई फ्रेम रेट गेमप्ले का सपोर्ट करेंगे।
एक कम्युनिटी
पोस्ट में गेम ऑप्टिमाइजेशन इनचार्ज
Samsung के ऑफिशियल मॉडरेटर ने पुष्टि की है कि उसके कई स्मार्टफोन 120fps पर PUBG का सपोर्ट करेंगे। लिस्ट में Galaxy S24 और Galaxy S23 सीरीज के स्मार्टफोन साथ ही Galaxy Z Fold 5 बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
ध्यान देने वाली बात यह है कि नए v3.2 अपडेट के साथ
PUBG मोबाइल नए आइटम, नए स्टेज, नए मैकेनिक्स और 120fps फ्रेम रेट के लिए सपोर्ट समेत नए मोड जैसे कई
अपडेट लाता है। एक हायर फ्रेम रेट स्मूथ गेमप्ले प्रदान करता है, जबकि लो फ्रेम रेट के साथ गेम के अंदर एक्शन और एक्टिविटी को दिखाती है।
Samsung कम्युनिटी पोस्ट में बताया गया है कि ऑप्टिमाइजेशन को नए गेम ऑप्टिमाइजेशन सर्विस (GOS) और गेम बूस्टर एप्लिकेशन में शामिल किया जाएगा जो अधिकतर सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन और टैबलेट में पहले से इंस्टॉल आते हैं। हालांकि, पोस्ट में यह साफ नहीं किया गया कि सपोर्ट बाद में अन्य Samsung मॉडल तक बढ़ाया जाएगा या नहीं। फिलहाल के लिए ऑप्टिमाइजेशन इन मॉडल्स
Samsung Galaxy S24,
Galaxy S24+,
Galaxy S24 Ultra,
Galaxy S23,
Galaxy S23+,
Galaxy S23 Ultra और
Galaxy Z Fold 5 पर सपोर्ट करेगा।