नई दिल्ली में बुधवार को आयोजित एक इवेंट में Samsung ने अपने गैलेक्सी जे7 प्रो और गैलेक्सी जे7 मैक्स हैंडसेट से
पर्दा उठाया। कंपनी की जी-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन क्रमशः सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी के साथ आते हैं जो अब तक इस रेंज का हिस्सा नहीं थे। मोबाइल पेमेंट सुविधा के अलावा Samsung Galaxy J7 Max और Samsung Galaxy J7 Pro को प्रीमियम डिज़ाइन, फ़ीचर और स्पेसिफिकेशन के लिया जाना जाएगा। कई पैमाने पर ये हैंडसेट फ्लैगशिप फोन को भी चुनौती देने में सक्षम हैं।
सैमसंग के जी-सीरीज़ के हैंडसेट अब तक लोकप्रिय रहे हैं। मज़ेदार बात यह है कि इस सीरीज़ में हर प्राइस सेगमेंट के हैंडसेट हैं। Galaxy J3 Pro, Galaxy J1 (4G) और Galaxy J2 Pro जैसे हैंडसेट 10,000 रुपये के आसपास मिल जाते हैं। वहीं, गैलेक्सी जे7 प्राइम और गैलेक्सी जे5 (2016) को 10,000- 20,000 रुपये के प्राइस रेंज के हैंडसेट हैं। Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro की मार्केटिंग "लोकप्रिय मिड सेंगमेंट स्मार्टफोन मार्केट" को लेकर की जा रही है जिसमें हाल के दिनों में कम लॉन्च देखने को मिले हैं। लॉन्च इवेंट में हमें सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स और सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो के साथ थोड़ा वक्त बिताने का मौका मिला। पहली नज़र में ये फोन हमें कैसे लगे? आइए बताते हैं।
Samsung Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro डिज़ाइन
जे सीरीज के नए स्मार्टफोन फुल मेटल यूनीबॉडी डिज़ाइन के साथ आते हैं और प्रोफाइल भी स्लिम है। बड़े डिस्प्ले के कारण यह तो तय है कि इन्हें एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान नहीं होगा। ऐसा हमें हैंडसेट के साथ बिताए सीमित समय में प्रतीत भी हुआ।
Samsung Galaxy J7 Max और
Galaxy J7 Pro की मोटाई क्रमशः 8.1 और 7.8 मिलीमीटर है।
गैलेक्सी जे7 मैक्स में स्मार्ट ग्लो फ़ीचर है। यह रियर कैमरे के चारो ओर मौज़ूद है। नोटिफिकेशन आने पर यह कैमरे के किनारे पर मौज़ूद स्मार्ट ग्लो आपको अलर्ट देगा।
गैलेक्सी जे7 प्रो में सैमंसग फ्लैट बैक कैमरा को प्रमोट कर रही है। हमें इस फोन का नया "U" डिज़ाइन वाला एंटीना बैंड भी पसंद आया। यह हैंडसेट की खूबसूरती बढ़ाता है।
जे-सीरीज़ के नए डुअल सिम हैंडसेट में आपको माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट मिलेंगे। इस कीमत में यह एक अच्छा फ़ीचर है।
Samsung Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स में 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3300 एमएएच की है। 4जी के साथ वीओएलटीई के लिए भी सपोर्ट मिलेगा।
दूसरी तरफ, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920x 1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। यह 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन से लैस है। इसमें 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ माली टी830 जीपीयू दिया गया है। रैम 3 जीबी है और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी। यूज़र चाहें तो 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकेंगे। बैटरी 3600 एमएएच की है। इसे आईपी54 सर्टिफिकेशन मिला हुआ है, यानी यह पानी के छीटों से पूरी तरह सुरक्षित है।
दोनों ही फोन में 13 मेगापिक्सल के रियर और फ्रंट कैमरे हैं। फ्रंट सेंसर का अपर्चर एफ/1.7 है और रियर का अपर्चर एफ/1.9। दोनों सेंसर के साथ फ्लैश दिए गए हैं।
गैलेक्सी जे7 मैक्स और गैलेक्सी जे7 प्रो में एंड्रॉयड नूगा पर आधारित कंपनी की अपनी स्किन है। हमें मानना होगा कि सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एस6 को लॉन्च करने के बाद से लगातार यूएक्स को बेहतर बनाया है। अनचाहे ऐप की संख्या कम हुई है। यूज़र इंटरफेस काफी साफ-सुथरा है। Samsung के अन्य फोन की तरह Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro में आपको गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के ऐप मिलेंगे। सैमसंग ने कई नूगा फ़ीचर को अपने नए यूएक्स का हिस्सा बनाया है, जैसे-नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करने पर ऐप ड्रॉअर खुल जाता है।
Samsung Pay और Samsung Pay Mini
जे-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के सबसे अहम फ़ीचर सैमसंग पे हैं। सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो में आपको कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किए गए एनएफसी समर्थित सैमसंग पे मिलेगा। दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने सैमसंग पे मिनी फ़ीचर को भी पेश किया है। यह सैमसंग पे का लाइट वर्ज़न है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में सैमसंग पे मिनी होगा जो इंटरनेट पर चलता है, यानी यह ऑनलाइन पेमेंट में काम करेगा। गैजेट्स 360 से बात करते हुए सैमसंग इंडिया के मोबाइल बिज़नेस के डायरेक्टर सुमित वालिया ने बताया कि कंपनी आने वाले दिनों में और ज़्यादा डिवाइस में मोबाइल पेमेंट का विकल्प लाएगी।
सैमसंग पे मिनी फ़ीचर के बारे में बताते हुए वालिया ने कहा कि इसमें सैमसंग पे के लगभग सभी फ़ीचर हैं। सिर्फ "टैप और पे" क्षमता नहीं मौज़ूद है जिसकी मदद से ऑफलाइन पेमेंट भी संभव है। इसे सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स जैसे हैंडसेट के लिए लॉन्च किया गया है जिनमें सैमसंग पे पेमेंट सेवा के लिए उपयुक्त हार्डवेयर नहीं है।
इवेंट में कंपनी के प्रतिनिधि ने सैमसंग पे मिनी फ़ीचर को इस्तेमाल करके दिखाया। यह इस्तेमाल में आसान था। गैलेक्सी जे7 मैक्स के मिलने के बाद हम भी इस फ़ीचर का इस्तेमाल और कर पाएंगे।
दूसरी तरफ, Samsung Pay एनएफसी और एमएसटी को सपोर्ट करता है। नए यूज़र के लिए सैमसंग पे और सैमसंग पे मिनी ऐप में वीडियो के ज़रिए इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में भी बताया गया है। यह अच्छी बात है।
Samsung Galaxy J7 Pro और Galaxy J7 Max परफॉर्मेंस व कैमरा
हैंडसेट के साथ बिताए सीमित वक्त में हमने पाया कि गैलेक्सी जे7 प्रो और गैलेक्सी जे7 मैक्स बिना किसी दिक्कत के चले। एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच करने में दिक्कत नहीं हुई। स्मार्टफोन टच इनपुट को ठीक से रिस्पॉन्स दे रहे थे। वैसे, हम रिव्यू के बाद ही फोन की परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से कुछ कह पाएंगे।
सैमसंग Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro के कैमरे की भी जमकर तारीफ कर रही है। डिवाइस के साथ बिताए सीमित वक्त में हमने पाया कि हैंडसेट के कैमरे तेजी से लॉन्च हुए। सैंपल शॉट क्रिस्प आए। कम रोशनी में ली गई तस्वीरों में काफी डिटेल थी। दोनों ही हैंडसेट में मौज़ूद एफ/1.9 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे डिटेल के साथ तस्वीरें लेने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हालांकि, हम कैमरे के बारे में भी रिव्यू के बाद ही कुछ विस्तार से कहना चाहेंगे।
आखिरी विचारइसमें कोई दोमत नहीं है कि Galaxy J7 Max और Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन दमदार हैं। Samsung Pay आ जाने के बाद फोन को कुछ नया मिल गया है। गैलेक्सी जे7 मैक्स और गैलेक्सी जे7 प्रो के कैमरे भी पहली नज़र में हमें सक्षम लगे। हम जब डिवाइस को रिव्यू करेंगे तो इसकी परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से बताएंगे।
Samsung Galaxy J7 Max की कीमत 17,900 रुपये है और Galaxy J7 Pro आपको 20,900 रुपये में मिलेगा। ये फोन ऑफलाइन स्टोर के अलावा सैमसंग की अपनी ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध होंगे। Samsung Galaxy J7 Max की बिक्री 20 जून से शुरू होगी। वहीं, Samsung Galaxy J7 Pro को जुलाई के मध्य तक उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है। इस कीमत में दोनों ही हैंडसेट की सीधी टक्कर Xiaomi Mi Max Prime, Moto G5 Plus और Honor 8 Lite जैसे हैंडसेट से होगी।