Apple Event हाइलाइट्स : लॉन्‍च हुए नए iphone, Watch और AirPods, हर अपडेट जानें यहां

Apple Event 2024 : लॉन्‍च इवेंट को नाम दिया गया है- 'इट्स ग्लोटाइम'। यह संकेत देता है कि नई ऐपल डिवाइसेज में Apple Intelligence फीचर्स दिए जा सकते हैं।

ख़ास बातें
  • Apple के नए आईफोन आज होंगे लॉन्‍च
  • भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से इवेंट
  • Apple Watch और AirPods भी हो सकते हैं पेश
विज्ञापन

iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च, iPhone 16 Pro की कीमत 1 लाख 19 हजार और Pro Max 1 लाख 44 हजार में हुआ पेश 

2024-09-10T00:45:12+0530

Apple Watch Series 10 की भारत में शुरुआती कीमत 46900 रुपये है। इसे आज से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। स्‍टोर्स में यह 20 सितंबर से उपलब्‍ध होगी। Apple Watch SE को 24900 रुपये के शुरुआती दाम में लाया गया है। 

2024-09-10T00:36:17+0530

Apple Watch Ultra 2 ब्‍लैक टाइटेनियम को भारत समेत तमाम देशों में आज से ऑर्डर किया जा सकता है। यह स्‍टोर्स में 20 सितंबर से उपलब्‍ध होगी। इसकी कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। 

2024-09-10T00:31:46+0530

AirPods 4 को भारत में 12900 रुपये में पेश किया गया है। AirPods 4 with Active Noise Cancellation की कीमत 17900 रुपये है। इन्‍हें प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। 20 सितंबर से ये उपलब्‍ध हो जाएंगे। AirPods Pro 2 को 24900 रुपये में लाया गया है। वहीं, AirPods Max को USB-C के साथ 59900 रुपये में प्रीबुक किया जा सकता है। बुकिंग apple.com/store/in और Apple Store app से की जा सकती है। 

2024-09-10T00:25:43+0530

2024-09-10T00:08:08+0530

iphone 16 Pro, Pro Max में A18pro चिपसेट दिया गया है। यह यूजर्स के लिए बड़ा सरप्राइज है। दावा है कि ऐपल इंटेलिजेंस फीचर्स के इस्‍तेमाल में यह ज्‍यादा बेहतर परफॉर्म करते हैं। 

2024-09-10T00:07:28+0530

iphone 16 Pro, Pro Max में अबतक तक सबसे बेस्‍ट और एडवांस डिस्‍प्‍ले दिए गए हैं। इनका स्‍क्रीन साइज 6.9 इंच तक है, जो डिस्‍प्‍ले में सबसे बड़ा आईफोन है। ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की सुविधा है। बड़ी बैटरी दी गई है। इनमें भी ऐपल इंटेलिजेंस की खूबियां हैं। 

2024-09-09T23:47:36+0530

2024-09-09T23:42:56+0530

iphone 16 में सैटेलाइट फीचर्स आएंगे। इसकी शुरुआत अमेरिका और कनाडा से होगी। सैटेलाइट फीचर्स की मदद से यूजर्स नेटवर्क के बिना भी कनेक्‍ट कर पाएंगे। 

2024-09-09T23:40:08+0530

ऐपल ने कहा है कि आईफोन 16 गेमिंग में भी पूरा साथ निभाएगा। नए चिपसेट के दम पर यह हाईएंड गेम्‍स को भी अच्‍छे से हैंडल कर लेता है। 

2024-09-09T23:37:56+0530

2024-09-09T23:32:48+0530

ऐपल इंटेलिजेंस को तमाम भाषाओं में रोलआउट करने की तैयारी है। सबसे पहले यह यूएस इंग्लिश में आएगा। फ‍िर तमाम देशों की अंग्रेजी में सपोर्ट करेगा। चाइनीज में यह अगले साल आएगा, लेकिन हिंदी को लेकर अभी कोई जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। 

2024-09-09T23:26:57+0530

ऐपल इंटेलिजेंस की मदद से यूजर अपने iphone 16 में इमेजेस क्र‍िएट कर पाएंगे। सिर्फ टाइप करके इमेज क्र‍िएट की जा सकेगी। यूजर इमोजी भी तैयार कर पाएंगे, उन्‍हें सिर्फ डिस्क्रिप्‍शन देना होगा। इमेल को समराइज करने का ऑप्‍शन नए आईफोन में होगा। इससे यूजर को लंबे-चौड़े ईमेल नहीं पढने होंगे। 

2024-09-09T23:24:01+0530

iphone 16 पिछले साल आए आईफोन 15 से 30 फीसदी फास्‍ट हैं। नए आईफोन में एआई की खूबियों को जोड़ा गया है, जिसे कंपनी ने ऐपल इंटेलिजेंस कहा है। कंपनी ने कहा है कि सभी इंटेलिजेंस उसने खुद डेवलप किए हैं। कंपनी ने एआई में प्राइवेसी का खयाल भी रखा है। कहा है कि यूजर का डेटा सिर्फ उसी तक सीमित रहेगा।  

2024-09-09T23:21:41+0530

iphone 16 में नए तरह का कैमरा कंट्रोल है। इसमें विजुअल इंटेलिजेंस फीचर्स को जोड़ा गया है। आईफोन 16 में ए18 बायोनिक चिप लगाई गई है, जोकि एक बड़ा अपग्रेड है। 

2024-09-09T23:16:46+0530

2024-09-09T23:14:12+0530

AirPods Pro (2nd Generation) को भी ऐपल इवेंट में लॉन्‍च किया गया है। AirPods Pro में तीन हेल्‍थ फीचर्स दिए जा रहे हैं। हीयरिंग प्रोटेक्‍शन की सुविधा इनमें जोड़ी जा रही है। यह बाहर से आने वाले लाउड साउंड को कम करती है। इनमें हीयरिंग टेस्‍ट की सुविधा दी जा रही है, जिससे आप अपने सुनने की क्षमता को चेक कर पाएंगे। एयरपॉड्स प्रो की खूबी है कि जिन यूजर्स में हीयरिंग लॉस की परेशानी डिटेक्‍ट होगी, ये उस यूजर को उस हिसाब से ऑडियो रिले करेंगे।  

2024-09-09T23:10:58+0530

2024-09-09T23:03:43+0530

Apple AirPods 4 को भी ऐपल इवेंट में लॉन्‍च किया गया है। ये यूएसबी-सी चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। 30 घंटों की बैटरी लाइफ दे सकते हैं। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को सपोर्ट करते हैं। ए‍डैप्टिव ऑडियो फीचर इनमें दिया गया है, जो आपके लिए खुद ब खुद नॉइस को कम कर देता है। 

2024-09-09T23:02:33+0530

Apple Watch Ultra 2 साइकिलिस्‍ट के लिए बेहतरीन है। इसकी जीपीएस कनेक्टिविटी यूजर को सारा डेटा उपलब्‍ध कराती है। हाइकिंग के लिए भी इसे शानदार बताया गया है। इसे कंपनी ने बेस्‍ट स्‍पोर्ट्स वॉच कहा है। इसमें ऐपल वॉच के सभी कोर फीचर दिए गए हैं। 

2024-09-09T22:56:52+0530

2024-09-09T22:51:31+0530

Apple Watch Series 10 में वॉटर टेंपरेचर सेंसर दिया गया है। यह अंडरवॉटर तैराकी में लोगों की मदद करेगा। दावा है कि यह तमाम फ‍िटनेस एक्टिव‍िटीज के लिए बेहतर है। 

2024-09-09T22:50:04+0530

Apple Watch Series 10 में आपकी सेहत को जांचने की खूबियां हैं। खासतौर पर यह आपकी नींद को बेहतर कैलकुलेट करती है। स्‍लीप एप्‍निया का पता लगा सकती है ऐपल वॉच। ऐपल का कहना है कि इस फीचर से लाखों लोगों को फायदा होगा, जो इस बीमारी से जूझते हैं और उन्‍हें पता भी नहीं होता। 

2024-09-09T22:48:02+0530

ऐपल वॉच सीरीज 10 में ऑलवेज ऑन डिस्‍प्‍ले की सुविधा है। इसमें ऐपल का एस10Sip लगा है। कॉलिंग के दौरान इसमें बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए खास फीचर दिया गया है। ट्रांसलेट ऐप को भी ऐपल वॉच सीरीज 10 में ले आया गया है। 

2024-09-09T22:45:00+0530

ऐपल वॉच सीरीज 10 को पहनकर पानी में 50 मीटर गहराई तक तैरा जा सकता है। यह फास्‍ट चार्ज होती है। 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाती है। 

2024-09-09T22:42:19+0530

ऐपल वॉच सीरीज 10 में वाइड-एंगल ओलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 40 फीसदी ज्‍यादा चमकदार यानी ब्राइटर है और बैटरी की भी बचत करता है। वॉच में एल्‍युमीनियम फ‍िनिश दी गई है। जेड ब्‍लैक कलर में यह वॉच आती है। यह रोज गोल्‍ड और वाइट कलर में भी आएगी। 

2024-09-09T22:40:40+0530

इट्स ग्लोटाइम की शुरुआत ऐपल वॉच के लॉन्‍च से हुई है। कंपनी ने नया डिजाइन ऐपल वॉच में पेश किया है। ऐपल वॉच सीरीज 10 को दिखाया जा रहा है। इसमें अबतक का सबसे बड़ा वॉच डिस्‍प्‍ले मिलेगा। 

2024-09-09T22:37:57+0530

Apple Event 2024 शुरू हो गया है। सबसे पहले सीईओ टिम कुक की-नोट पेश कर रहे हैं। उन्‍होंने कन्‍फर्म किया है ऐपल वॉच और एयरपॉड्स के बारे में। आईफोन को भी लॉन्‍च किया जाएगा। 

2024-09-09T22:34:53+0530

ऐपल 'इट्स ग्लोटाइम' 2024 इवेंट शुरू हो गया है। यूट्यूब पर 12 लाख से ज्‍यादा दर्शक लाइव देख रहे हैं।  

2024-09-09T22:30:21+0530

ऐपल 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट शुरू होने में अब सिर्फ 15 मिनट रह गए हैं। स्‍टीव जॉब्‍स थिएटर में मी‍डियाकर्मियों का जमावड़ा शुरू हो गया है। कुछ ही पलों में इवेंट यूट्यूब पर स्‍ट्रीम होना शुरू हो जाएगा। हम आपको हर जानकारी से रू-ब-रू कराएंगे। 

2024-09-09T22:17:44+0530

ऐपल 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट शुरू होने में अब 1 घंटे का वक्‍त रह गया है। एक्‍सपर्ट ने उम्‍मीद जताई है कि इस बार iPhone 16 Pro में पतले बेजल्‍स दिए जाएंगे। बैटरी क्षमताओं में भी कंपनी इजाफा कर सकती है। Apple Watch Series 10 में बड़ा डिस्‍प्‍ले मिल सकता है। Apple Watch Ultra 3 को लॉन्‍च करने की उम्‍मीद कम है, जबकि अल्‍ट्रा2 को ब्‍लैक कलर ऑप्‍शन में पेश किया जा सकता है। AirPods Max 2 को यूएसबी-सी के साथ लाया जा सकता है। उसमें नॉइस कैंसिलेशन पहले से बेहतर हो सकता है। Source: @markgurman

2024-09-09T21:30:21+0530

Apple Park is glowing! #AppleEvent pic.twitter.com/gVgtMbZhaM— Tim Cook (@tim_cook) September 9, 2024

2024-09-09T21:20:06+0530

ऐपल की नई आईफोन 16 सीरीज में कैमरों का अपग्रेड देखने को मिल सकता है। रिपोर्ट्स में दावा है कि iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कथित तौर पर नए कैमरा अपग्रेड मिलेंगे। 48 एमपी का अल्‍ट्रावाइड सेंसर इसमें दिया जा सकता है। गौरतलब है कि आईफोन 15 प्रो में 12एमपी का सेंसर दिया गया था। 

2024-09-09T19:39:21+0530

आज होने जा रहे ऐपल इवेंट में AirPods Max 2 को USB-C, अडैप्टिव ऑडियो और बेहतर नॉइज कैंसि‍लेशन के साथ पेश किया जा सकता है। Source : @markgurman

2024-09-09T19:37:11+0530

एक पत्रकार ने आगामी iPhone 16 सीरीज के बारे में कुछ जानकारी लीक की हैं, जिसमें चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। नए स्मार्टफोन में एक अलग कैमरा बटन और Apple Intelligence सपोर्ट के साथ एप्पल की ए18 सीरीज प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। ज्‍यादा जानकारी के लिए क्लिक करें। 

2024-09-09T16:20:11+0530

आज लॉन्‍च होने जा रहे iPhone 16 Pro में बड़ी खूबी उसके स्लिम बेजल्‍स होंगे। बैटरी लाइफ में भी इम्‍प्रूवमेंट देखने को मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,871 रुपये) हो सकती है। Source : @markgurman

2024-09-09T14:19:38+0530

आज होने जा रहे ऐपल इवेंट में iphone 16, Watch Ultra 3, Watch SE3, Watch S10, Airpods4, iphone 16pro को पेश किया जा सकता है। via @theapplehub 

2024-09-09T11:18:11+0530

iPhone 16 Pro को चार कलर वेरिएंट में लाए जाने की उम्‍मीद है। इनमें ब्‍लैक टाइटेनियम, वाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और गोल्‍ड टाइटेनियम शामिल हैं। via @theapplehub 

2024-09-09T11:14:20+0530

Apple Event 2024 Live Blog : आईफोन, आईपैड, मैकबुक आदि डिवाइसेज बनाने वाली दुनिया की जानी-मानी कंपनी ऐपल (Apple) आज 9 सितंबर को एक इवेंट करने जा रही है। इसमें iPhone 16 सीरीज को लॉन्च (iPhone 16 Launch India) किया जाएगा। कंपनी नई Apple Watch और AirPods को भी पेश कर सकती है। लॉन्‍च इवेंट को नाम दिया है- 'इट्स ग्लोटाइम' (Apple iPhone 16 Series ‘Glowtime' Launch Event)। यह संकेत देता है कि नई ऐपल डिवाइसेज में Apple Intelligence फीचर्स दिए जा सकते हैं। इवेंट का आयोजन अमेरिका में कंपनी के Steve Jobs Theater में किया जाएगा। इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से होगी, जिसे YouTube पर भी लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। इवेंट में iOS 18 समेत अन्य सॉफ्टवेयर अपडेट्स को रिलीज करने की डेट सामने आ सकती है। Apple iphone 16 के लॉन्‍च के लिए हम यह खास LIVE Blog लेकर आए हैं। इवेंट से जुड़ा हर प्रमुख अपडेट जानने के लिए ब्‍लॉग से जुड़े रहें।  
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. WhatsApp लाया धांसू फीचर! Status अपडेट में अब ग्रुप को भी कर सकेंगे मेंशन, ऐसे करेगा काम
  2. Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
  3. Apple यूजर्स अलर्ट! कंपनी ने जारी किया इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट, जल्द करें डाउनलोड, ये रहे स्टेप्स
  4. भारत में Apple के iPhone की दमदार सेल्स, रेवेन्यू बढ़कर 67,100 करोड़ रुपये से ज्यादा
  5. एयरटेल की 5G नेटवर्क को बढ़ाने की तैयारी, नोकिया को दिया करोड़ों डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट
  6. Vivo V50, V50e और Y29 4G होंगे कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन! मिला सर्टिफिकेशन
  7. देश के रुपये को इंटरनेशनल बनाने की तैयारी, RBI की निगरानी में हो रहा eRupee ट्रायल 
  8. Vivo की X200S के लॉन्च की तैयारी, 50 मेगापिक्सल हो सकता है प्राइमरी कैमरा
  9. Huawei ने Mate X6 के लॉन्च से पहले दिखाया डिजाइन, Samsung के फोल्डेबल फोन को देगा टक्कर!
  10. OnePlus भी ला रही 6 इंच डिस्प्ले वाला कॉम्‍पैक्‍ट स्मार्टफोन! Samsung, Apple, Google को देगा टक्कर!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »