पिछले हफ्ते भारत में
लॉन्च किए गए Samsung Galaxy J7 Max की बिक्री मंगलवार को भारत में शुरू होगी। याद रहे कि सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स को 17,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसे ऑफलाइन स्टोर के अलावा सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन ब्लैक और गोल्ड कलर में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy J7 Max की अहम खासियतों में से एक है सैमसंग पे। गौर करने वाली बात है कि दक्षिण कोरिया की इस कंपनी ने अपनी पेमेंट सेवा को पहली बार मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट का हिस्सा बनाया है। वैसे, गैलेक्सी जे7 मैक्स में आपको सैमसंग पे मिनी मिलेगा।
Samsung Pay Mini को उन हैंडसेट के लिए बनाया गया है जो एनएफसी चिप के साथ नहीं आते। इसके ज़रिए आप टैप और पे वाला ऑफलाइन पेमेंट नहीं कर सकेंगे। इसमें मोबाइल वॉलेट और यूपीआई के लिए सपोर्ट मौज़ूद है।
(पढ़ें:
सैमसंग गैलेक्सी जे7 मैक्स फर्स्ट लुक)
अब बात करते हैं Samsung Galaxy J7 Max के स्पेसिफिकेशन की। इसमें 5.7 इंच का फुल-एचडी (1920x1080 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। गैलेक्सी जे7 मैक्स में भी आपको गैलेक्सी जे7 प्रो की तरह आपको एफ/1.7 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा जो एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट हिस्से पर आपको एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का ही सेंसर मिलेगा। बेहतर सेल्फी के लिए एलईडी फ्लैश भी मौज़ूद है।
गैलेक्सी जे7 मैक्स भी एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है। यह 4जी वीओएलटीई हैंडसेट स्मार्ट ग्लो 2.0 और आम कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस होगा।