Redmi Pad Se 4g Review : किनके लिए बेस्‍ट है रेडमी का सबसे ‘सस्‍ता’ टैबलेट?

Redmi Pad Se 4g की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है, जो इसे मार्केट में सबसे ‘सस्‍ता’ Redmi Pad बनाती है।

Redmi Pad Se 4g Review : किनके लिए बेस्‍ट है रेडमी का सबसे ‘सस्‍ता’ टैबलेट?

Redmi Pad Se 4g में 8.7 इंच का एचडी प्‍लस LCD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1340 X 800 पिक्‍सल्‍स है।

ख़ास बातें
  • Redmi Pad Se 4g को हाल ही में लॉन्‍च किया गया है
  • यह रेडमी का सबसे सस्‍ता और लेटेस्‍ट टैबलेट
  • कॉम्‍पैक्‍ट स्‍टाइल से लुभाने का दम रखता है टैबलेट
विज्ञापन
Redmi Pad Se 4g Review : शाओमी (Xiaomi) का रेडमी (Redmi) ब्रैंड भारत में अपनी शुरुआत से ही लोकप्रिय रहा है। मिड रेंज स्‍मार्टफोन मार्केट में उसकी पकड़ शायद ही कभी छूटी है। कंपनी वही मुकाम टैबलेट कैटिगरी में भी हासिल करना चाहती होगी। ‘Redmi Pad' के रूप में वह नए टैबलेट लॉन्‍च कर रही है, जो अलग-अलग कीमत और फीचर्स से ग्राहकों को लुभाने का दम रखते हैं। इस कड़ी में Redmi Pad Se 4g सबसे नया है। करीब महीना भर पहले यह हमारे पास रिव्‍यू के लिए आया। शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है, जो इसे मार्केट में सबसे ‘सस्‍ता' Redmi Pad बनाती है। ऐसे लोग जिनका बजट कम है या जिन्‍हें अपने बच्‍चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैबलेट खरीदना है, उनके लिए क्‍या यह एक अच्‍छा ऑप्‍शन होगा? इसमें सिम लगाया जा सकता है, जो 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, तो क्‍या यह उनके लिए बेहतर रहेगा, जिनके पास हाईस्‍पीड इंटरनेट नहीं है? कितने काम के हैं इसके फीचर्स? यह सब हमने Redmi Pad Se 4g के रिव्‍यू में जानने की कोशिश की…    
 

Redmi Pad Se 4g Price in india 

Redmi Pad Se 4g को फॉरेस्‍ट ग्रीन, ओसियन ब्‍लू और अर्बन ग्रे कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये है। 4GB + 128GB मॉडल के दाम 11,999 रुपये हैं। टैब का कवर कंपनी अलग से बेच रही है, जो क्विक स्‍टैंड की तरह काम करता है। उसके दाम 999 रुपये हैं। इसे Flipkart, mi.com और शाओमी के रिटेल स्‍टोर्स से लिया जा सकता है। अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI पर टैब खरीदते हैं, तो एक हजार रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट मिल जाएगा। 
 

Redmi Pad Se 4g Design & Display 

Pad Se 4g सिंपल डिजाइन को फॉलो करता है। हमने अर्बन ग्रे कलर वेरिएंट को रिव्‍यू किया। इसका बैक प्‍लास्टिक का है, जिसमें मैट फ‍िनिश दी गई है। ‘प्‍लास्टिक' पढ़कर मायूस ना होना, क्‍योंकि बिल्‍ड क्‍वॉलिटी सॉलिड है। बैक साइड में टॉप लेफ्ट पर कैमरा मॉड्यूल है और नीचे की ओर रेडमी की ब्रैंडिंग। उससे ज्‍यादा ‘दिखावा' कंपनी ने नहीं किया, जिससे इसका लुक डिसेंट बना है। फ्रंट साइड से भी यह गुड लुकिंग है। हालांकि टॉप और बॉटम बेजल्‍स यानी डिस्‍प्‍ले के मुकाबले खाली एरिया थोड़ा ज्‍यादा है, पर इस प्राइस रेंज में बहुत कम स्‍क्रीन टु बॉडी रेश्‍यो की उम्‍मीद नहीं करनी चाहिए।     
Latest and Breaking News on NDTV

8.8mm थिकनेस के साथ यह टैब पतला है। साइज में कॉम्‍पैक्‍ट है और मेरे हाथ में आराम से आ रहा था। इसके चारों किनारे राउंडेड हैं। टॉप और बॉटम दोनों साइडों में स्‍पीकर दिए गए हैं। नीचे की ओर टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक मिल जाता है और एक माइक्रोफोन है। IR ब्‍लास्‍टर भी इसमें है, जिससे यह एक रिमोट में रूप में काम कर सकता है। राइट साइड में पावर बटन और वॉल्‍यूम रॉकर है। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मौजूद है, जिसमें 2 सिम और 2 टीबी तक एक एसडी कार्ड लगा सकते हैं। फ‍िंगरप्रिंट सेंसर इसमें नहीं है। 
Latest and Breaking News on NDTV

कॉम्‍पैक्‍ट फील, सॉलिड बिल्‍ड और ईजी टु कैरी जैसे फॉर्म फैक्‍टर्स के साथ Redmi Pad Se 4g को डिजाइन में पूरे नंबर दिए जा सकते हैं। मेरी 6 साल की बेटी भी इसे आराम से इस्‍तेमाल कर पा रही थी और उसे यह बहुत भारी नहीं लगा, क्‍योंकि वजन 375 ग्राम है।  
Latest and Breaking News on NDTV

Redmi Pad Se 4g में 8.7 इंच का एचडी प्‍लस LCD डिस्‍प्‍ले है, जिसका रेजॉलूशन 1340 X 800 पिक्‍सल्‍स है। मार्केट में मौजूद 10 इंच डिस्‍प्‍ले वाले टैब के मुकाबले 8.7 इंच स्‍क्रीन छोटी लग सकती है, लेकिन पहली बार टैब खरीदने वाले यूजर्स को यह बड़ी ही लगेगी। सबसे खास बात कि एक टैबलेट का जो पर्पज होता है, उसमें यह स्‍क्रीन साइज फ‍िट बैठता है। अगर इससे कम होता, तो छोटा लगता।  
Latest and Breaking News on NDTV

Redmi Pad Se 4g का डिस्‍प्‍ले ‘स्‍क्रैच रेजिस्‍टेंट' (Scratch resistant Glass) है। महीना भर इस्‍तेमाल के बाद भी डिस्‍प्‍ले पर स्‍क्रैच नहीं आया, लेकिन मेरी सलाह है कि आप टेंपर्ड लगा लें। शुरुआत में मुझे डिस्‍प्‍ले थोड़ा खटका, क्‍योंकि मेरे स्‍मार्टफोन में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन वाला एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। धीरे-धीरे मेरी आंखों ने एचडी प्‍लस LCD स्‍क्रीन के साथ एडजस्‍ट कर लिया। इनडोर इस्‍तेमाल में यह पर्याप्‍त चमकता है। धूप में इसकी ब्राइटनैस 600 निट्स तक जाती है और कई बार तेज धूप में डिस्‍प्‍ले फीका पड़ रहा था। 

इनडोर यूज में मुझे कोई परेशानी नहीं आई। कलर-कॉन्‍ट्रास्‍ट का संतुलन अच्‍छा लगा। शाओमी ने कहा है कि यह डिस्‍प्‍ले टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड है यानी ज्‍यादा देर तक इस्‍तेमाल करने पर आंखों को बहुत नुकसान नहीं होता। मैंने इसमें यूट्यूब और डिज्‍नी हॉटस्‍टार का कंटेंट स्‍ट्रीम किया। एचडी क्‍वॉलिटी में बहुत मजा तो नहीं आया, पर इसने मेरी आंखों को ज्‍यादा थकाया नहीं। 
कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन की वजह से यह टैब कैरी करने में आसान है।

कॉम्‍पैक्‍ट डिजाइन की वजह से यह टैब कैरी करने में आसान है।


यह 90 हर्त्‍ज तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जिससे स्‍क्रॉलिंग के दौरान स्‍मूद विजुअल्‍स उभरते हैं। स्‍टूडेंट्स के नजरिए से बात करूं, तो जिन्‍हें ऑनलाइन पढ़ाई के लिए टैब खरीदना है, उन्‍हें Redmi Pad Se 4g का डिस्‍प्‍ले निराश नहीं करेगा। मैंने इसमें ई-पेपर पढ़े, ऑनलाइन कंटेंट पढ़ा। मेरा अनुभव अच्‍छा रहा। फ‍िर भी लगता है कि अगर रेडमी ने Pad Se 4g में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन ऑफर किया होता, तो यह लोगों को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। हां! तब दाम थोड़े ज्‍यादा हो सकते थे। 
 

Redmi Pad Se 4g Performance  

Redmi Pad Se 4g में मीडियाटेक का हीलियो G85 प्रोसेसर लगा है। उसके साथ 4GB LPDDR4x रैम जोड़ी गई है। यह कॉम्बिनेशन डे टु डे टास्‍क को आराम से पूरा कर लेता है। मैंने इस टैब में अपने फेवरेट कई ऐप्‍स चलाए, उनमें से ज्‍यादातर ओटीटी ऐप्‍स थे, जिन्‍होंने बिना रुकावट परफॉर्म किया। गूगल  क्रोम पर 10 से 12 टैब्‍स का लोड यह टैब झेल लेता है। एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करने पर हल्‍का-फुल्‍का लैग कभी-कभार आया। सोशल मीडिया ऐप्‍स जैसे- फेसबुक, इंस्‍टा, वॉट्सऐप भी आराम से रन हुए। ऐप लोडिंग बिना रुकावट हो रही थी। 

गेमिंग के मामले में Redmi Pad Se 4g मुझे ज्‍यादा पावरफुल नहीं लगा। हल्‍के-फुल्‍के गेम्‍स मैं इसमें खेल पाया, लेकिन बस सिम्‍युलेटर जो मेरा फेवरेट है, वह इसमें ना के बराबर चला। मेरी बेटी ने इसमें ‘सबवे प्रिसेंज' और ‘प्रिसेंज सैलून' जैसे हल्‍के-फुल्‍के गेम्‍स खेले, जो बढ़‍िया चले। 
टैब पर बैक कवर अलग से लगाया जा सकता है, जो क्विक स्‍टैंड की तरह भी काम करता है।

टैब पर बैक कवर अलग से लगाया जा सकता है, जो क्विक स्‍टैंड की तरह भी काम करता है।


Redmi Pad Se 4g के साथ गेमिंग की ज्‍यादा उम्‍मीद ना करें, जिनका फोकस ऑनलाइन पढ़ाई और थोड़ा-बहुत एंटरटेनमेंट है, उन्‍हें यह परफॉर्मेंस से निराश नहीं करेगा। इसमें 2TB तक एसडी कार्ड लगाकर आप बहुत सारा स्‍टडी मटीरियल स्‍टोर कर पाएंगे। यह 2 सिम ट्रे के साथ 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। अगर आप किसी दूर-दूराज इलाके में रहते हैं, जहां अभी 5G नेटवर्क नहीं पहुंचा है और ब्रॉडबैंड इंटरनेट भी नहीं है, तो आप Redmi Pad Se 4g का चुनाव कर सकते हैं। 

बेंचमार्क स्कोर्स की बात करें, तो Redmi Pad Se 4g ने Geekbench टेस्ट में सिंगल-कोर टेस्ट में 413 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1429 स्कोर हासिल किया। GFXBench के T-rex, Manhattan 3.1 और Car Chase टेस्ट में इसने क्रमश: 52fps, 29fps और 14fps हासिल किए। 3D Mark Wild Life टेस्ट में डिवाइस ने 687 स्कोर हासिल किया। 
 

Redmi Pad Se 4g Software and Battery 

Redmi Pad Se 4g लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिस पर Xiaomi HyperOS की लेयर है। शाओमी इंटरफेस के आदी हो चुके लोगों को Redmi Pad Se 4g का UI पसंद आएगा। अगर Pad Se 4g आपकी पहली शाओमी या रेडमी डिवाइस हुई, तब भी आप जल्‍द इसके सॉफ्टवेयर के साथ एडजस्‍ट हो जाएंगे। कुछेक ब्‍लोटवेयर छोड़ दें, तो एकदम साफ-सुथरा इंटरफेस है। होम स्‍क्रीन पर ही काम के सारे ऐप्‍स मिल जाते हैं। ऐप ड्रॉर को राइट से लेफ्ट या ऊपर से नीचे करके ऐप्‍स ओपन किए जा सकते हैं। टॉप में लेफ्ट साइड पर स्‍क्रीन नीचे करने पर नो‍टिफ‍िकेशन मिल जाते हैं, जबकि राइट साइड में सारे शॉर्टकट मौजूद रहते हैं। सेटिंग्‍स में जाकर चीजें अपने मुताबिक बदली जा सकती हैं। कुछ हद मुझे ऐसा अनुभव हुआ कि स्‍मार्टफोन से अलग कोई डिवाइस चला रहा हूं।  
Latest and Breaking News on NDTV

बॉक्‍स में एडॉप्‍टर, चार्जिंग केबल और सिम इजेक्‍टर टूल जैसी चीजें मिल जाती हैं।


Redmi Pad Se 4g में 6650mAh की बैटरी है। सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, कंटेंट स्ट्रीमिंग समेत रोजमर्रा
की जरूरतों के साथ यह टैब लगभग एक दिन चल पाया। लेकिन अगर आप ऑनलाइन क्‍लास के लिए इसका ज्‍यादा इस्‍तेमाल करेंगे तो शायद 24 घंटे से पहले चार्ज करने की जरूरत पड़ जाए। हमारे HD वीडियो लूप टेस्ट में Redmi Pad Se 4g की बैटरी 9 घंटे 36 मिनट चली, जिसे एवरेज कहा जाएगा।  

मुझे निराश किया 10W के चार्जिंग सपोर्ट ने, जो कम से कम 18W हो सकता था। बॉक्‍स में मिलने वाले चार्जर ने फोन को 30 मिनट में जीरो से 18 प्रतिशत, एक घंटे में 36 प्रतिशत और 3 घंटे 40 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज किया। 
 

Redmi Pad Se 4g Camera

Redmi Pad Se 4g में 8MP का बैक और 5MP का फ्रंट कैमरा है। किसी भी टैबलेट में कैमरों का ज्‍यादा रोल नहीं होता और जिस वजह से ये सेंसर दिए गए हैं, वो जिम्‍मेदारी Redmi Pad Se 4g टैब पूरी तरह से निभा लेता है। मसलन- स्‍टूडेंट्स, ऑनलाइन क्‍लास के दौरान खुद को वीडियो में प्रेजेंट रख पाएंगे। मैंने इस टैब से कुछ वॉट्सऐप वीडियो कॉल कीं। एक्‍सपीरियंस अच्‍छा रहा। डॉक्‍युमेंट्स वगैरह स्‍कैन करने के लिए भी ये सेंसर मुझे पर्याप्‍त लगे। काम भर की फोटोज ली जा सकती हैं, लेकिन उनमें बहुत डिटेल नहीं मिली। 
Latest and Breaking News on NDTV
 

Redmi Pad Se 4g Verdict 

Redmi Pad Se 4g को कंपनी ने एक अफॉर्डेबल टैबलेट के रूप में पेश किया है, इसलिए हमारा फैसला भी उन्‍हीं मानदंडों पर है। ऐसे लोग जिन्‍हें खूब गेमिंग करनी है या ढेर सारा कंटेंट स्‍ट्रीम करना है, वो Redmi Pad Se 4g को अपनी विशलिस्‍ट से बाहर कर दें। 

जो स्‍टूडेंट्स हैं या जिन्‍हें छोटी-मोटी जरूरतों के लिए टैब चाहिए जैसे- किसी दुकानदार या व्‍यापारी को अपनी बिजनेस एक्टिविज के लिए, किसी मां को अपने छोटे बच्‍चों के एंटरटेनमेंट व पढ़ाई के लिए और कॉलेज जाने वाले स्‍टूडेंट्स Redmi Pad Se 4g को खरीद सकते हैं। 

Redmi Pad Se 4g का मुकाबला Realme Pad Tablet, Motorola Moto Tab G62 LTE जैसी डिवाइसेज से है।
 

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले8.70 इंच
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल + नहीं
रिज़ॉल्यूशन800x1340 पिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल + नहीं
बैटरी क्षमता6650 एमएएच
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Bright and sharp display
  • Slim, good build quality
  • Good battery life
  • Good sound quality
  • 3.5mm headphone jack
  • कमियां
  • No stylus or keyboard support
  • Not recommended for productivity
डिस्प्ले10.40 इंच
प्रोसेसरमीडियाटेक हेलियो जी80
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रिज़ॉल्यूशन2000x1200 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 11
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता7100 एमएएच
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले10.61 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल + नहीं
रिज़ॉल्यूशन1200x2000 पिक्सल
रैम4 जीबी
ओएसएंड्रॉ़यड 12
स्टोरेज64 जीबी
रियर कैमरा8-मेगापिक्सल + नहीं
बैटरी क्षमता7700 एमएएच
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 400 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स ने 16 बार मनाया नया साल! जानें कैसे
  2. Tesla की राइवल BYD का दमदार प्रदर्शन, पिछले वर्ष की 42 लाख यूनिट्स से अधिक की सेल्स 
  3. NASA के मार्स रिकॉनिसेंस ऑर्बिटर (MRO) को मंगल पर दिखा धूल में दबा यह स्पेसक्राफ्ट!
  4. OPPO Find N5 फोन 50MP ट्रिपल कैमरा के साथ जल्द होने जा रहा लॉन्च! यहां हुआ खुलासा
  5. Ola Electric को लगा झटका. बजाज ऑटो बनी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी
  6. Vivo S20 vs Vivo X200: ज्यादा कीमत में Vivo X200 कितना प्रीमियम फोन? जानें यहां
  7. LG ने नए 2025 Hybrid AI gram लैपटॉप किए पेश, Intel Core Ultra चिप, धांसू AI फीचर्स से लैस, जानें डिटेल
  8. Vivo की X200 Ultra के लॉन्च की तैयारी, 200 मेगापिक्सल का हो सकता है कैमरा
  9. 37 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google Pixel 8 Pro, देखें पूरी डील
  10. Poco X7, X7 Pro का ऑफिशियल डिजाइन आया सामने! इन फीचर्स के साथ 9 जनवरी को होंगे लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »