Samsung Galaxy F02s, Samsung Galaxy M02s और Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन की कीमत भारत में बढ़ा दी गई है। इन तीनों ही Samsung स्मार्टफोन के सभी कॉन्फिग्रेशन अब भारत में 500 रुपये महंगे हो गए हैं। सैमसंग ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान ज़ारी नहीं किया है, लेकिन तीनों ही स्मार्टफोन की नई कीमतों को सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि कीमत में हुई बढ़ोतरी ग्लोबल चिप की कमी के कारण हुई है जिसने लगभग सभी बड़े निर्माताओं को प्रभावित किया है। सैमसंग ने गैलेक्सी एफ02एस, गैलेक्सी एम02एस और गैलेक्सी ए12 को साल 2021 में बजट-फ्रेंडली डिवाइस के रूप में लॉन्च किया था।
Samsung Galaxy F02s price in India
Samsung Galaxy F02s स्मार्टफोन की कीमत 500 रुपये बढ़ गई है। यह दो कॉन्फिग्रेशन में आता है, एक 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। पहले इन फोन की कीमत क्रमश: 8,999 रुपये और 9,499 रुपये थी, जो कि अब कीमत में हुई बढ़ोतरी के बाद 9,499 और 10,499 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy M02s price in India
Samsung Galaxy M02s दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत 8,999 रुपये थी, जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी। वहीं, अब 500 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये हो गई है। जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये हो गई है।
Samsung Galaxy A12 price hike in India
Samsung Galaxy A12 की
कीमत भारत में 12,999 से शुरू होती थी, जो कि इसके 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम था। वहीं, अब ये वेरिएंट 13,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये थी, जिसे अब 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।