Samsung Galaxy M02s स्मार्टफोन की सेल भारत में 19 जनवरी से शुरू होगी, जिसका खुलासा Amazon लिस्टिंग से हुआ है। यह फोन पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, हालांकि उस वक्त इसकी सेल से संबंधित कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई थी। गैलेक्सी एम02एस फोन बजट-फ्रेंडली फोन है, जो कि दो रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन में आता है। कलर के लिहाज़ से आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन आक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिसकी बैटरी 5,000 एमएएच की है। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है, जिसके साथ सेल्फी के लिए नॉच डिज़ाइन मौजूद है।
Samsung Galaxy M02s price in India, sale date
Samsung Galaxy M02s दो कॉन्फिग्रेशन में आता है। इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये हैं, जबकि 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आपको 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन को आप
Amazon.in,
Samsung.com और सभी रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं, जिसकी शुरुआत 19 जनवरी से होगी।
Samsung Galaxy M02s specifications
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी तक रैम व 64 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है, इसे आप 1 टीबी तक भी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।
सैमसंग गैलेक्सी एम02एस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। इस फोन में आईएसओ कंट्रोल, ऑटो फ्लैश, डिजिटल ज़ूम, एचडीआर और एक्सपोज़र जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, फोन में आयतकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीनों सेंसर एक सीध लाइन में स्थित हैं।