सैमसंग की नई डिवाइस गैलेक्सी A13 5G के डिवेलपमेंट की खबरें आती रही हैं। सैमसंग ने आधिकारिक तौर पर इस फोन को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है, लेकिन एक नए लीक में ए सीरीज की इस
डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशंस को लेकर दावे किए गए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, गैलेक्सी A13, गैलेक्सी A12 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था। जानकारी के मुताबिक, सैमसंग की यह नई डिवाइस क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगी, जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर हो सकता है, जबकि बाकी सेटअप गैलेक्सी A12 जैसा ही होगा। गैलेक्सी A12 में मेन सेंसर 48 मेगापिक्सल का है।
साउथ कोरियाई पब्लिकेशन 'द इलेक' की एक
रिपोर्ट के अनुसार,
गैलेक्सी ए13 में सैमसंग, 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मॉड्यूल देने की प्लानिंग कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस क्वाड रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ सेंसर शामिल होंगे। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
डिवाइस को लेकर बीते कुछ हफ्तों से टेक इंडस्ट्री में रूमर्स तैर रहे हैं। अब हुए लीक से पता चलता है कि यह डिवाइस मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 700 SoC, 6.48 इंच के फुल एचडी + एलसीडी डिस्प्ले से लैस हो सकती है। फोन 4GB रैम + 64GB स्टोरेज, 6GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज विकल्प ऑप्शन में आ सकता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी के साथ ही 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देने की तैयारी है।
बात करें
सैमसंग गैलेक्सी ए12 की, तो इस फोन को इस साल फरवरी में भारत में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) टीएफटी इनफिनिटी वी डिस्प्ले, 4GB रैम, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर जैसे फीचर हैं। कैमरों की बात की जाए, तो फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर है।
सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे एसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग गैलेक्सी A12 की शुरुआती कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ 13,999 रुपये है, जबकि 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मॉडल के दाम 16,499 रुपये हैं।