Samsung Galaxy A57 में 12 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है
यह पिछले वर्ष पेश किए गए Samsung Galaxy A56 की जगह ले सकता है
बड़ी हैंडसेट कंपनियों में शामिल Samsung का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Samsung Galaxy A57 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Samsung Galaxy A56 की जगह ले सकता है।
चीन की टेलीकम्युनिकेशंस सर्टिफिकेशंस एजेंसी TENAA के डेटाबेस पर Samsung Galaxy A57 की लिस्टिंग हुई है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के डिजाइन को लीक किया गया है। यह Samsung Galaxy A56 के लगभग समान है। इसमें फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फ्रंट कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट है। इस स्मार्टफोन के दायीं ओर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं।
TENAA पर लिस्टिंग से Samsung Galaxy A57 में 6.6 इंच फुल HD+ डिस्प्ले होने का संकेत मिला है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर सैमसंग का Exynos 1680 दिया जा सकता है। Samsung Galaxy A57 में 12 GB तक RAM और 256 GB तक की स्टोरेज हो सकती है। इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के अलावा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरा हो सकते हैं। Samsung Galaxy A57 के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
भारत में सैमसंग ने अपनी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में Samsung की फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाए जा सकते हैं। केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत हाल ही में कंपनी ने स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले बनाने के लिए आवेदन किया है। सरकार से इसके लिए अप्रूवल मिलने का कंपनी इंतजार कर रही है। नोएडा में सैमसंग की इंटरनेशनल लेवल पर सबसे बड़ी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। पिछले कुछ वर्षों में यह कंपनी के लिए स्मार्टफोन्स के एक्सपोर्ट का हब बन चुकी है। इसी फैक्टरी में स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले की मैन्युफैक्चरिंग करने की योजना है। सैमसंग ने स्मार्टफोन PLI स्कीम के तहत एक्सटेंशन की भी मांग की है। कंपनी की इस स्कीम के नए फेज के तहत इंसेंटिव जारी रखने की संभावना को लेकर सरकार के साथ बातचीत चल रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।