चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का Turbo 4 जल्द लॉन्च किया जाएगा। यह इस वर्ष अप्रैल में पेश किए गए Turbo 3 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek का Dimensity 8400-Ultra दिया जाएगा। इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी।
Redmi के चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक
पोस्ट में बताया है कि Turbo 4 को 2 जनवरी को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके डिजाइन का भी खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन फ्रॉस्टेड सॉफ्ट फॉग ग्लास बैक कवर के साथ दिख रहा है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ एक LED फ्लैश भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन ( OIS) सपोर्ट के साथ 1/1.5 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। Turbo 4 में 16 GB तक RAM दिया जाएगा। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड HyperOS 2.0 पर चलेगा।
हाल ही में टिप्सटर Digital Chat Station ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया था इस स्मार्टफोन में 1.5K फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इस
स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी हो सकती है। इनकी रियर कैमरा यूनिट Redmi के पिछले स्मार्टफोन्स के समान होने की संभावना है।
कंपनी के Turbo 3 में 1.5K OLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 और 16 GB तक के LPPDDR5x RAM के साथ 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज है। Redmi के Turbo 3 की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी 90 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Turbo 3 के 12 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये), 12 GB + 512 GB का CNY 2,299 (लगभग 26,450 रुपये), 16 GB + 512 GB का CNY 2,499 (लगभग 28,000 रुपये) और 16 GB + 1 TB का CNY 2,799 (लगभग 32,000 रुपये) का है। Redmi ने अक्टूबर में इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में Redmi A4 5G को पेश किया था। इसे Snapdragon 4s Gen 2 चिपसेट वाले पहले एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लाया जा रहा है।