चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने A5 Pro को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। यह प्रीमियम दिखने वाले डिजाइन और सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ है। इसके प्रत्येक कलर वेरिएंट में रियर पैनल पर नया पैटर्न है।
कंपनी ने A5 Pro को चीन में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 12 GB तक LPDDR4X RAM और 512 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। इस स्मार्टफोन को White, Purple, Red और Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। A5 Pro के 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,999 (लगभग 23,200 रुपये), 8 GB + 512 GB का CNY 2,199 (लगभग 25,600 रुपये) और 12 GB + 256 GB का CNY 2,499 (लगभग 29,100 रुपये) का है। Oppo ने इस स्मार्टफोन के इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है।
इस स्मार्टफोन की डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन ( OIS) सपोर्ट के साथ है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। A5 Pro की 6,000 mAh की बैटरी 80 W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
पिछले महीने
कंपनी ने Find X8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था। इस सीरीज के Find X8 का शुरुआती प्राइस 69,999 रुपये और Find X8 Pro का 99,999 रुपये का है। इन
स्मार्टफोन्स में प्रोससर के तौर पर MediaTek का Dimensity 9400 दिया गया है। Find X8 में 50 मेगापिक्सल के Sony LTY-700 प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा यूनिट है। Find X8 Pro में 50 मेगापिक्सल के Sony LYT-808 सेंसर के साथ क्वाड कैमरा यूनिट है। अक्टूबर में चीन में इस स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने के बाद से बाद से इसकी 10 लाख से अधिक यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी ने Find X8 सीरीज को नवंबर में इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया गया था। यह Oppo के स्मार्टफोन्स की इस सीरीज का समान अवधि में सबसे अधिक सेल्स का रिकॉर्ड है।