Redmi Turbo 5 Max में हाल ही में पेश किया गया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस चिपसेट के साथ यह पहला स्मार्टफोन होगा
Photo Credit: Redmi
इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Poco की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Redmi का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने Redmi Turbo 5 Max के डिजाइन, प्रमुख स्पेसिफिकेशंस और बैटरी के बारे में जानकारी दी है। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9500s का इस्तेमाल किया जाएगा।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में Redmi ने बताया है कि आगामी स्मार्टफोन में 9,000 mAh की बैटरी दी जाएगी। Xiaomi के इस सब-ब्रांड का दावा है कि यह '10,000 mAh की बैटरी के लगभग समान चलेगी।' इस स्मार्टफोन में वर्टिकल तरीके से लगे पिल शेप वाले कैमरा मॉड्यूल के अंदर डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी। इसमें बैक पैनल के नीचे दाएं कोने पर Redmi की ब्रांडिंग है। Redmi ने इस स्मार्टफोन का टीजर भी दिया है। इस टीजर में Redmi Turbo 5 Max को ब्लू कलर में दिखाया गया है। AnTuTu बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म AnTuTu पर इस स्मार्टफोन को देखा गया है। इसे CPU परफॉर्मेंस में 9,52,789 प्वाइंट और GPU परफॉर्मेंस में 11,30,421 प्वाइंट का स्कोर मिला है।
Redmi Turbo 5 Max में हाल ही में पेश किया गया MediaTek Dimensity 9500s चिपसेट दिया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि इस चिपसेट के साथ यह पहला स्मार्टफोन होगा। Redmi Turbo 5 Max की रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में कैमरा के लिए होल पंच कटआउट है। इसमें दायीं साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम कंट्रोल दिए गए हैं। इस महीने Redmi Turbo 5 Pro Max को चीन में पेश किया जा सकता है। इंटरनेशनल मार्केट में इस स्मार्टफोन को Poco की ब्रांडिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन आगामी Poco X8 सीरीज का हिस्सा हो सकता है।
इस स्मार्टफोन सीरीज का बेस मॉडल हाल ही में चीन की 3C साइट पर दिखा था। Redmi Turbo 5 में 8,000 mAh की बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ हो सकती है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट दिया जा सकता है। Redmi Turbo 5 में 6.5 इंच LTPS फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। हाल ही में भारत में Redmi Note 15 5G को लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच क्वाड-कर्व्ड ऐज AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 3,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
Lava Blaze Duo 3 भारत में लॉन्च: इस 'बजट' फोन में हैं 2 स्क्रीन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस