चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Poco का X6 Pro 11 जनवरी को X6 के साथ भारत और इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह Poco X5 Pro की जगह लेगा। यह स्मार्टफोन पिछले वर्ष चीन में पेश किए गए Redmi K70E का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। Xiaomi के इस सब-ब्रांड ने इस स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम और AnTuTu स्कोर का खुलासा किया है।
देश में
Poco की यूनिट की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट में बताया गया है कि X6 Pro में शाओमी का नया HyperOS दिया जाएगा। इस यूजर इंटरफेस को Xiaomi 14 सीरीज के साथ लाया गया था। देश में यह स्मार्टफोन Flipkart पर उपलब्ध होगा। एक अन्य पोस्ट में Poco ने X6 Pro का AnTuTu स्कोर 1.4 मिलियन से अधिक होने की जानकारी दी है। इसका दावा है कि यह इस सेगमेंट में बेस्ट स्कोर है। Poco की ओर से दिए गए टीजर में इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा मॉड्यूल भी दिखाया गया है। इसमें तीन सर्कुलर कैमरा यूनिट्स और एक सर्कुलर LED फ्लैश यूनिट एक रेक्टैंगुलर मॉड्यूल में दी गई है।
Poco X6 Pro में WildBoost Optimisation 2.0 फीचर है जिससे यूजर का गेमिंग एक्सपीरिएंस बढ़ जाता है। इसमें बेहतर कूलिंग के लिए स्टेनलेस स्टील 5,000 mm2 वेपर चैंबर है। हाल ही में टिप्सटर Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) ने Poco X6 5G का एक अनबॉक्सिंग वीडियो पोस्ट किया था। हालांकि, यह वीडियो ऑफिशियल नहीं है। इसमें इस स्मार्टफोन के डिजाइन की जानकारी मिली है। इसका डुअल-टोन डिजाइन और ग्लास बैक है। इसमें स्क्वेयर शेप का रियर कैमरा प्लेस है। इस वीडियो में इस
स्मार्टफोन का रिटेल बॉक्स दिखाया गया है। इसमें ब्लैक कलर का केस, 67 W का चार्जर, USB Type-C एडैप्टर और यह स्मार्टफोन व्हाइट कलर में है। इसके बैक पर तीन सेंसर्स के साथ कैमरा मॉड्यूल है।
इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर हो सकता है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इस टिप्सटर का दावा है कि यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले 1.5K के रिजॉल्यूशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ होगी। Poco X6 5G में 5,100 mAh की बैटरी हो सकती है। यह स्मार्टफोन सितंबर में चीन में पेश किए गए Redmi Note 13 Pro 5G का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है।