सोलर चार्जिंग वाली Casio G-SHOCK G-STEEL GBM-2100 वॉच भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
Casio ने G-SHOCK G-STEEL GBM-2100 सीरीज की वॉच भारत में लॉन्च की हैं। ये वॉच मेटल ऑक्टागनल बेजल डिजाइन में आती हैं। यह सूर्य की रोशनी में भी चार्ज होती रहती है। इसमें जरूरी फीचर्स जैसे शॉक रसिस्टेंस, 200 मीटर तक वाटर रसिस्टेंस, डेली 5 अलार्म, स्टॉपवॉच, काउंटडाउन टाइमर, और वर्ल्ड टाइम का सपोर्ट भी दिया गया है। घड़ी की कीमत 19,995 रुपये है।