Oppo ने Find X8 सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट, Find X8 Ultra के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा कर दी है। यह फोन 10 अप्रैल को शाम 7 बजे (4:30PM IST) चीन में लॉन्च होगा। इस इवेंट में Oppo Find X8s, Find X8s+, Oppo Pad 4 Pro टैबलेट, Watch X2 Mini स्मार्टवॉच और Enco Free 4 TWS ईयरबड्स भी पेश किए जाएंगे। कंपनी ने चीन में अपने ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर इन डिवाइसेस की प्री-रिजर्वेशन शुरू कर दी है। यहां हम अभी तक उपलब्ध सभी जानकारी दे रहे हैं।
Oppo Find X8 Ultra: कलर और स्टोरेज ऑप्शन
Find X8 Ultra तीन कलर ऑप्शन में मिलेगा, Hoshino Black, Moonlight White और Morning Light। यह 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB स्टोरेज ऑप्शन में लिस्टेड है। इसका टॉप वेरिएंट सैटेलाइट कम्युनिकेशन के साथ आएगा।
लीक्स के मुताबिक, Find X8 Ultra में 150 मेगापिक्सल का 1 इंच Sony LYT-900 प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-701 टेलीफोटो कैमरा, 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हो सकते हैं। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite दिया जा सकता है। वहीं, लीक्स कहते हैं कि इसमें 6.82 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। स्मार्टफोन 6,000 mAh की बैटरी से लैस हो सकता है।
Find X8s और Find X8s+ भी होंगे लॉन्च
Oppo Find X8s के लिए Cherry Blossom Pink, Moonlight White, Island Blue और Hoshino Black कलर ऑप्शन कन्फर्म हुए हैं। यह 12GB + 256GB से लेकर 16GB + 1TB तक के वेरिएंट्स में मिलेगा। वहीं, Find X8s+ Moonlight White, Hoshino Black और Hyacinth Purple कलर में आएगा, जिसमें 12GB + 256GB से लेकर 16GB + 1TB तक के स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।
हाल ही में Oppo Find X8s, Find X8S+ के
मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए थे। Find X8s में 6.3 इंच का 1.5K डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, X8S+ प्लस में 6.59 इंच का फ्लैट डिस्प्ले पैनल आ सकता है। Oppo Find X8s, Find X8S+ में 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोन IP68 और IP69 रेटिंग से लैस हो सकते हैं। फोन में ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देखने को मिल सकता है। Find X8S+ में 5,860mAh बैटरी देखने को मिल सकती है जबकि वनिला X8S में बैटरी स्पेसिफिकेशंस अभी साफ तौर पर सामने नहीं आए हैं। यह फोन 179 ग्राम वजन के साथ आ सकता है जो कि काफी हल्का होगा।
टैबलेट, स्मार्टवॉच और ईयरबड्स भी होंगे लॉन्चOppo Pad 4 Pro Galaxy Silver, Morning Light और Space Grey कलर में आएगा और 8GB + 256GB से लेकर 16GB + 512GB तक के वेरिएंट्स में मिलेगा। वहीं, Oppo Watch X2 Mini Hoshino Black, Moonlight Silver और Tomorrow Gold कलर में आएगी।