Nothing जल्द ही 4 नए डिवाइस मार्केट में पेश करने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि कंपनी का एक सोशल मीडिया पोस्ट इशारा दे रहा है। नथिंग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बहुत ही रोचक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट देखकर लग रहा है कि कंपनी ने आने वाले गैजेट्स के कोडनेम की तरफ इशारा किया है। इसमें कंपनी का नया स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, ऑडियो वियरेबल, और एक अन्य प्रोडक्ट शामिल हो सकता है।
Nothing ने एक रोचक पोस्ट के माध्यम से अपकमिंग डिवाइसेज का इशारा दिया है। कंपनी ने चार पोकिमॉन इमेज शेयर की हैं। इनमें Bulbasaur, Girafarig, Hoothoot, और Gligar की इमेज शेयर की गई है। लगता है कि Bulbasaur यहां पर कंपनी के अगले बजट स्मार्टफोन का कोडनेम हो सकता है। यह संभावित रूप से CMF Phone 2 हो सकता है। इसके अलावा अन्य तीन कोडनेम तीन अलग डिवाइसेज से संबंधित हो सकते हैं जिसमें स्मार्टवॉच, TWS ईयरबड्स, और नेकबैंड को शामिल किया जा सकता है।
Nothing Phone (1) को भी कंपनी ने पोकिमॉन से संबोधित किया था। बता दें कि CMF Buds 2 Plus पिछले महीने FCC लिस्टिंग में दिखे थे। लिस्टिंग में इनका डिजाइन, डाइमेंशन, और बैटरी डिटेल्स सामने आए थे। ये CMF Buds Pro 2 के जैसे डिजाइन में आ सकते हैं। इनका वजन 105 ग्राम बताया जा रहा है। चार्जिंग केस की बैटरी 460mAh की हो सकती है और ईयरबड्स में प्रत्येक में 53mAh बैटरी आ सकती है।
CMF Buds 2 Plus में 3W चार्जिंग सपोर्ट बताया गया है। ये ब्लूटूथ लो एनर्जी की कनेक्टिविटी से लैस हो सकते हैं। नथिंग से जुड़ी अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी कथित तौर पर एक प्रीमियम स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह फोन Nothing Phone (3) होने की उम्मीद है। इस फोन में 6.7 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोन में 5,000mAh बैटरी मिल सकती है जो कि 65W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। इस फोन में ट्रांसपेरेंट बैक और एल्यूमीनियम फ्रेम के साथ ग्लिफ एलईडी इंटरफेस मिलेगा।