स्मार्टफोन में अच्छा कैमरा होना सभी की जरूरत बन गया है।
एक फोन में अच्छा कैमरा होना सभी की जरूरत बन गया है।
स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना आजकल एक जरूरत के जैसा बन गया है। लाखों ऐसे यूजर्स हैं जो सोशल मीडिया पर अपने फोटो, वीडियो शेयर करते हैं। फिर चाहे कहीं घूमने जाना हो या फिर सोशल मीडिया के लिए व्लॉग बनाना हो। एक फोन में अच्छा कैमरा होना सभी की जरूरत बन गया है। बहुत से यूजर्स फोन खरीदते समय केवल कैमरा पर ही ध्यान देते हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि कैमरा का मेगापिक्सल नम्बर ही इसकी क्षमता को निर्धारित करता है तो ऐसा नहीं है। यहां पर हम आपको ऐसी पांच जरूरी बातें बता रहे हैं जो आपको एक कैमरा फोन खरीदते समय जरूर ध्यान रखनी चाहिएं।
बेस्ट कैमरा फोन खरीदते समय चेक करें ये 5 फीचर
सेंसर साइज
अगर आप एक बेहतरीन कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं तो इसमें मिलने वाला सेंसर साइज जरूर चेक कर लें। इमेज क्वालिटी बहुत हद तक इसके सेंसर साइज पर निर्भर करती है, खासकर लो-लाइट कंडीशन में। अगर सेंसर बड़ा है तो यह ज्यादा लाइट कैप्चर करता है जिससे कि फोटो में डिटेल आती है।
वाइड अपर्चर
कैमरा फोन खरीदते समय इसके कैमरा लेंस का अपर्चर जरूर चेक करें। अपर्चर का साइज इसके f नम्बर से तय होता है। उदाहरण के लिए f/1.8 या f/2.4 अपर्चर। जितना छोटा f नम्बर होता है उतना ही वाइड अपर्चर इसमें मिलता है। और जितना बड़ा f नम्बर होगा, उतना ही नैरो अपर्चर मिलता है। जबकि लो-लाइट फोटोग्राफी में वाइड अपर्चर बेहतरीन रिजल्ट्स दे सकता है।
ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS)
कैमरा फोन खरीदते समय OIS फीचर का ध्यान जरूर रखें। यह एक हार्डवेयर फीचर होता है जो हाथ की मूवमेंट के अनुसार लेंस को मूव करता है। इससे फोटो या वीडियो बनाते समय फुटेज स्टेबल रहती है और हिलती-डुलती फुटेज नहीं आती है। यानी कि एक तरह से गिम्बल इफेक्ट इसमें मिलता है। खासकर लो-लाइट में OIS फीचर बहुत काम आता है।
मेगापिक्सल साइज
फोन कैमरा में दिया गया मेगापिक्सल इमेज का रिजॉल्यूशन तय करता है। यह इमेज क्रॉप करने में अहम भूमिका निभाता है जिससे कि फोटो का डिटेल कम नहीं होता है। लेकिन ज्यादा बड़ा मेगापिक्सल नम्बर हाई क्वालिटी रिजल्ट का वादा नहीं करता। अधिकतर यह लेंस की क्वालिटी पर निर्भर करता है, मेगापिक्सल नम्बर चाहे कितना ही अधिक हो।
ऑप्टिकल जूम फीचर
कैमरा फोन लेते समय उसमें ऑप्टिकल जूम फीचर जरूर होना चाहिए। महंगे और फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनियां कई तरह के लेंस देती हैं। इनमें अल्ट्रावाइड लेंस, मेन लेंस, मैक्रो शूटर, और टेलीफोटो लेंस आदि शामिल होते हैं। आपने देखा होगा कि कई फोन 3x या 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आते हैं। इसमें फोन के लेंस को सब्जेक्ट के करीब मूव किया जा सकता है और फोटो क्वालिटी वही बनी रहती है। जबकि डिजिटल जूम में इमेज को क्रॉप कर दिया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi Note 15 Pro प्री-ऑर्डर शुरू, 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी के साथ 29 जनवरी को होगा लॉन्च
50MP कैमरा, 5160 mAh बैटरी वाला Redmi फोन Rs 6500 तक सस्ते में खरीदने का मौका