बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola जल्द ही Motorola Razr 40 Ultra को लॉन्च कर सकती है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Moto Razr की जगह ले सकता है। इस क्लैमशेल फोल्डेबल स्मार्टफोन को हाल ही में बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म Geekbench और चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था। इससे Motorola Razr 40 Ultra के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता चला था।
हालांकि, टिप्सटर SnoopyTec (@_snoopytech_) ने ट्विटर पर इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस शीट को शेयर कर दिया है। ट्विटर पर पोस्ट की गई स्पेसिफिकेशंस शीट की इमेज से Motorola Razr 40 Ultra को तीन कलर्स - Infinite Black, Glacier Blue और Viva Magenta में लाए जाने का संकेत मिल रहा है। इमेज में यह 8 GB + 256 GB के एकमात्र वेरिएंट में दिख रहा है।
मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में अन्य हैंडसेट कंपनियों के इस कैटेगरी में मॉडल्स की तुलना में सबसे बड़ा डिस्प्ले हो सकता है। यह 3.6 इंच pOLED पैनल और 144 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इसमें कोर्निंग ग्लास प्रोटेक्शन होने की संभावना है।
Motorola Razr 40 Ultra का इनर डिस्प्ले 6.9 इंच फुल HD+ (2,220 x 1,080 पिक्सल) pOLED स्क्रीन और 165 Hz के रिफ्रेश रेट होने का संकेत मिल रहा है। डुअल नैनो सिम वाले इस
स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 13 पर चलने की संभावना है। इसमें ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 5G SoC के साथ 8 GB का RAM और 256 GB की स्टोरेज मिल सकती है। इसके कनेक्टिविटी के विकल्पों में 5G, WiFi 6E, NFC, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हो सकते हैं।
इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का सेंसर और अल्ट्रा-वाइड मैक्रो लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल होने का संकेत है। इसकी 3,800 mAh की बैटरी 33 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5 W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। इसका आकार फोल्ड करने पर 88.42mm x 73.95mm x 15.1mm और बिना फोल्ड के 170.83mm x 73.85mm x 6.99mm और वजन 188 ग्राम का हो सकता है। यह Samsung और Oppo के फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को टक्कर देगा।