Moto Razr 2022 को चीन में गुरुवार को कंपनी के लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया। नया Motorola स्मार्टफोन एक फ्लैगशिप Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें छोटी बाहरी डिस्प्ले के साथ 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 3,500mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन को एयरोस्पेस एल्यूमीनियम बिल्ड मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड MyUI 4.0 पर काम करता है। मोटोरोला का फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 4 के ग्लोबल लॉन्च के बाद पेश किया गया है।
Moto Razr 2022 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Moto Razr 2022 की कीमत 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 5,999 यानी कि लगभग 70,750 रुपये है। वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 6,499 यानी कि 76,650 रुपये है। इसके अलावा 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 7,299 यानी कि लगभग 86,000 रुपये है। मोटोरोला का यह फोन ब्लैक कलर ऑप्शन में लिस्टेड है। यह अन्य मार्केट में कब उपलब्ध होगा फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है।
Moto Razr 2022 के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो
Moto Razr 2022 में 6.7 इंच की फोल्डेबल OLED होल पंच मेन डिस्प्ले दी गई है जिसमें टॉप सेंटर पर कटआउट दिया गया है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट, 10-बिट कलर सपोर्ट, HDR10+ और डीसी डिमिंग से लैस है। इसमें 2.7 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है जो कि नोटिफिकेशन एक्सेस, चेक वेदर और अन्य फीचर्स दिए गए हैं। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो 12GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह Android 12 पर बेस्ड MyUI 4.0. पर काम करता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी का बात करें तो इसमें 5G, 4G, वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 3,500mAh की बैटरी दी गई है 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटम्स सराउंड स्पीकर्स और 3 माइक एर्रे दिए गए हैं।