Moto G6 सीरीज़ आज ब्राज़ील में लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज़ में शामिल हैं
Moto G6 Play, Moto G6 और Moto G6 Plus स्मार्टफोन। इन फोन से जुड़े स्पेसिफिकेशन और फीचर लंबे वक्त से लीक होते रहे हैं। अब लॉन्च से पहले Moto G6 Play,
G6 Plus हैंडसेट यूके में ऑनलाइन लिस्ट किए गए हैं। इसके अलावा मोटो वॉयस ऐप पर एक बीटा अपडेट में Moto G6 और Moto G6 Plus के बारे में स्पष्ट लिखा गया है। यूके की बड़ी रिटेलर फर्म
कारफोन वेयरहाउस ने Moto G6 Play और Moto G6 Plus को लॉन्च से पहले ही लिस्ट कर दिया है। दिलचस्प बात यह है कि मोटो जी6 अब तक कहीं भी देखने को नहीं मिला है। कारफोन ने इससे पहले नोकिया के हैंडसेट के साथ कुछ ऐसा ही किया था। फोन की सच्चाई के बारे में सटीक पता लॉन्च के वक्त ही चलेगा।
लिस्टिंग के मुताबिक, Moto G6 Play की शुरुआत 18 पाउंड (तकरीबन 1,700 रुपये प्रतिमाह), वहीं Moto G6 Plus के लिए यहां 26 पाउंड (2,400 रुपये) प्रतिमाह दिख रहे हैं। इन स्मार्टफोन के लिए ज़ीरो अपफ्रंट कॉस्ट भी इसमें देखी जा सकती है। लिस्टिंग में बताए गए फीचर की बात करें तो मोटो जी6 प्ले में 5.7 इंच का एज टू एज डिस्प्ले, रैपिड फोकस कैमरा, बड़ी बैटरी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ मोटो जी6 प्लस में 5.9 इंच के डिस्प्ले की बात कही गई है। इसमें यूनीक डुअल स्मार्ट कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है।
चूंकि, अभी लिस्टिंग को हटा लिया गया है,
एंड्रॉयड पुलिस का कहना है कि मोटो जी6 प्लस ब्लू और सिल्वर रंग नेरिएंट में लिस्ट किया गया था। गौर करने वाली बात है कि मोटो जी6 प्ले वेयरहाउस में नहीं देखा गया है। बता दें कि हाल में मोटो जी6 और जी6 प्लस के कवर सामने आए थे, जिनसे दोनों फोन के बारे में काफी कुछ इशारा मिला था। इसके अलावा मोटो वॉयस ऐप में बीटा अपडेट में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्लस का ज़िक्र है। इसका चेंजलॉग कहता है, मोटो वॉयस बीटा मोटो जी6 और जी6 प्लस 2018 के नए फीचर को सपोर्ट करता है। बता दें कि गूगल प्ले की लिस्टिंग स्क्रीनशॉट में भी इन फीचर की पुष्टि हुई थी। इस तरह साफ हो गया है कि Moto G6 और Moto G6 Plus लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।