Samsung Galaxy On6 दे पाएगा Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Moto G6 को चुनौती?

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर Samsung Galaxy On6 की तुलना रेडमी नोट 5 प्रो और मोटो जी6 से की है।

Samsung Galaxy On6 दे पाएगा Xiaomi Redmi Note 5 Pro और Moto G6 को चुनौती?
ख़ास बातें
  • Galaxy On6 को 14,490 रुपये में बेचा जाएगा
  • Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है
  • Moto G6 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है
विज्ञापन
Samsung Galaxy On6 को इस हफ्ते की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। इस फोन के ज़रिए Samsung मिडरेंज सेगमेंट में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कोशिश कर रही है जहां पर हाल के दिनों में चीनी कंपनियों का दबदबा रहा है। Galaxy On6 भी हाल के अन्य किफायती Samsung स्मार्टफोन की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। इस फोन में सेल्फी फ्लैश, फेस अनलॉक और सुपर एमोलेड पैनल दिए गए हैं। कागज़ी तौर पर ये फीचर लुभावने लगते हैं, लेकिन सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 के लिए चुनौतियां भी बड़ी हैं। इस कीमत में फोन की भिड़ंत लोकप्रिय Xiaomi Redmi Note 5 Pro और हाल ही में लॉन्च किए गए Moto G6 से है। 5 जुलाई से शुरू होने वाली इस फोन की पहली सेल से पहले हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर के आधार पर Samsung Galaxy On6 की तुलना रेडमी नोट 5 प्रो और मोटो जी6 से की है।
 

Samsung Galaxy On6 vs Redmi Note 5 Pro vs Moto G6 भारत में कीमत

Galaxy On6 को 14,490 रुपये में बेचा जाएगा। यह फ्लिपकार्ट के अलावा सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर मिलेगा। अभी यह फोन ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। गैलेक्सी ऑन6 खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपये में फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को चुन सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प भी है। Samsung Galaxy On6 खरीदने पर Jio सब्सक्राइबर 2,750 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक पाएंगे। इसके लिए 198 रुपये या 299 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज कराना होगा। इसके अलावा यूज़र को 198 रुपये या उससे महंगे प्लान से पहली चार बार रीचार्ज करवाने पर डबल डेटा का फायदा मिलेगा।

दूसरी तरफ, Xiaomi Redmi Note 5 Pro की कीमत भारत में 14,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड, लेक ब्लू और रोज़ गोल्ड रंग में फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर बेचा जाता है।


वहीं, Moto G6 की कीमत भारत में 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है।
 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो बनाम मोटो जी6 स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 में 5.6 इंच का एचडी+ सुपरएमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। एंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में सैमसंग के अपने एक्सीनॉस सीरीज़ प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। गैलेक्सी ऑन सीरीज़ का यह हैंडसेट 1.6 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अब बात कैमरा सेटअप की। फोन में एफ/1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। लाइव स्टीकर्स, स्टांप्स और फिल्टर्स जैसे फीचर रियर कैमरा का हिस्सा हैं। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। इसके साथ भी एक एलईडी फ्लैश मौज़ूद है और यह सेंसर भी एफ/1.9 अपर्चर वाला है। सेल्फी फोकस और ब्यूटी मोड की मदद से यूज़र बेहतर तस्वीरों की उम्मीद कर सकते हैं। सुरक्षा के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और यूज़र फेस अनलॉक का भी मज़ा ले पाएंगे। हैंडसेट में जान फूंकने का काम करती है 3000 एमएएच की बैटरी। फोन में 4जी वीओएलटीई जैसे आम कनेक्टिविटी फीचर दिए गए हैं।

Moto G6 में 5.7 इंच की मैक्स विज़न आईपीएस स्क्रीन दी गई है, जो फुल एचडी प्लस (1080x2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है, सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। इसका साथ देता है एड्रेनो 506 जीपीयू। रैम के दो विकल्प हैं- 3 जीबी या 4 जीबी। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।


Moto G6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। कंपनी ने कैमरे में स्लोमोशन वीडियो रिकॉर्डिंग, बोकेह डेप्थ-ऑफ-फील्ड पोर्ट्रेट मोड और टेक्स्ट स्कैनर मोड होने की बात कही है। टेक्स्ट स्कैनर मोड तस्वीर को टेक्स्ट में कनवर्ट करता है। वहीं, स्पॉट कलर मोड में यूज़र सिर्फ एक ऑब्जेक्ट के कलर को रिटेन कर सकते हैं, बाकी तस्वीर मोनोक्रोम हो जाएगी। फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह ब्यूटिफिकेशन मोड के साथ ग्रुप सेल्फी मोड के साथ आता है। फ्रंट और रियर कैमरे में कंपनी का फेस फिल्टर्स फीचर भी है।

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया, भारत में स्टोरेज पर आधारित मोटो जी6 के दो वेरिएंट होंगे- 32 जीबी या 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। मोटो जी6 के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में होम बटन ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 154.5x72.4x8.3 मिलीमीटर है और वज़न 167 ग्राम। स्मार्टफोन में जान फूंकने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। इसके साथ टर्बोपावर चार्जर दिया गया है।

डुअल सिम शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो एंड्रॉयड नूगा पर आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें भी 5.99 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन को रफ्तार देने का काम करता है 1.8 गीगाहर्ट्ज़ वाला स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 509 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। रैम के दो विकल्प हैं- 4 जीबी  या 6 जीबी। इस हैंडसेट में भी फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ जुगलबंदी में मौज़ूद है एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल वाला सेंसर। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स376 सेंसर है। शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के दोनों वेरिएंट में स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल करना संभव है।

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। बैटरी 4000 एमएएच की है। इसके बारे में लगातार 14 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा है। इसका डाइमेंशन 158.6x75.4x8.05 मिलीमीटर है और वज़न 181 ग्राम।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 बनाम मोटो जी6 बनाम रेडमी नोट 5 प्रो

  सैमसंग गैलेक्सी ऑन6 मोटो जी6 रेडमी नोट 5 प्रो
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग-
डिज़ाइन रेटिंग-
डिस्प्ले रेटिंग-
सॉफ्टवेयर रेटिंग-
परफॉर्मेंस रेटिंग-
बैटरी लाइफ रेटिंग-
कैमरा रेटिंग-
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग-
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)5.605.705.99
रिज़ॉल्यूशन720x1480 पिक्सल1080x2160 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो18.5:918:918:9
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)293424-
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लासगोरिल्ला ग्लास
हार्डवेयर
प्रोसेसर1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलएक्सीनॉस 7870स्नैपड्रैगन 450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636
रैम4 जीबी4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256128128
कैमरा
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल (f/1.9)12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.2)12-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.25-micron) + 5-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.12-micron)
रियर फ्लैशएलईडीदोहरी एलईडीएलईडी
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल (f/1.9)16-मेगापिक्सल (f/2.2)20-मेगापिक्सल (f/2.2, 1.0-micron)
फ्रंट फ्लैशएलईडीएलईडीएलईडी
रियर ऑटोफोकस-फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकसफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनSamsung Experience UX-MIUI 9
कनेक्टिविटी
ब्लूटूथहांहांहां
सिम की संख्या222
Wi-Fi Directहांहांहां
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट-802.11 ए/बी/जी/एन802.11 बी/जी/एन/एसी
एनएफसी-हांनहीं
यूएसबी टाइप सी-हां-
इंफ्रारेड डायरेक्ट--नहीं
यूएसबी ओटीजी--हां
माइक्रो यूएसबी--हां
Mobile High-Definition Link (MHL)--नहीं
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटर-हांहां
जायरोस्कोप-हांहां
फेस अनलॉक--हां
3डी फेस रिकग्निशन--नहीं
एंबियंट लाइट सेंसर--हां
बैरोमीटर--नहीं
टेंप्रेचर सेंसर--नहीं
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Samsung, Xiaomi, Motorola
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 Pro पर चल रहा काम, Samsung OLED डिस्प्ले के साथ देगा दस्तक!
  2. IND vs ENG T20I Live: भारत-इंग्लैंड के बीच आज पहले T20I मैच में होगा घमासान! यहां देखें फ्री!
  3. TCL K7G Plus स्मार्ट डोर लॉक लॉन्च, 3D फेशियल रिकग्निशन के साथ 5-6 महीने चलेगी बैटरी
  4. Nothing Phone (3) का दिखा टीजर, स्पेशल एडिशन के साथ होगा लॉन्च!
  5. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  6. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  7. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  8. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  9. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  10. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »