Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola आज भारत में मिड-रेंज स्मार्टफोन Moto G6 Plus को लॉन्च करेगी। बता दें कि तकरीबन पांच महीने पहले मोटो जी6 प्लस को ब्राजील में पेश किया गया था। इस महीने के शुरुआत में
Moto G6 Plus से संबंधित कुछ टीजर जारी हुए थे। याद करा दें कि
Moto G6 और
Moto G6 Play को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। मोटो जी 6 और मोटो जी6 प्ले की तुलना में Moto G6 Plus में बड़ा डिस्प्ले, तेज प्रोसेसर और ज्यादा रैम मिलेगी। अब बात मोटो जी6 प्लस की खासियत की। कंपनी पहले इस बात की और इशारा कर चुकी है कि इस हैंडसेट में स्मार्ट डुअल रियर कैमरा और लो-लाइट में बेहतर फोटो क्वालिटी मिलेगी। Moto G6 Plus गूगल लेंस, स्पॉट कलर, पोर्ट्रेट मोड, लैंडमार्क रिकग्निशन, फेस अनलॉक, 18:9 मैक्स विजन डिस्प्ले और टर्बोपावर तकनीक जैसी खूबियों से लैस होगा।
Moto G6 Plus की भारत में कीमत
कंपनी ने मोटो जी6 प्लस की भारत में कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। Moto G6 Plus को सबसे पहले ब्राजील में लॉन्च किया गया था। मोटो जी6 प्लस की कीमत 299 यूरो (तकरीबन 24,400 रुपये) रखी गई है। फोन इंडिगो और गोल्ड कलर में लॉन्च हुआ है। भारत में बिक्री के लिए कौन सा रंग उपलब्ध होगा, इस बात से अभी पर्दा उठना अभी बाकी है। Moto G6 के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। Moto G6 Play के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। मोटो जी6 एक्सक्लूसिव तौर पर Amazon, मोटो जी6 प्ले ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बेचा जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है कि Moto G6 Plus की बिक्री अमेजन पर होगी या फ्लिपकार्ट पर।
Moto G6 Plus स्पेसिफिकेशन
Moto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली है। फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। डुअल (नैनो) सिम वाले इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर काम करता है। इसका साथ देता है एड्रेनो 508 जीपीयू। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 4 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.2 है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे तक साथ निभाएगी। हैंडसेट का वज़न 165 ग्राम है।