Moto G6 Plus 10 सितंबर को आ रहा है भारत

Motorola ने आधिकारिक तौर पर मोटो जी6 प्लस को अगले सोमवार को पेश करने की जानकारी दी है।

Moto G6 Plus 10 सितंबर को आ रहा है भारत
ख़ास बातें
  • Moto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है
  • स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है मोटो जी6 प्लस
  • इसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है
विज्ञापन
Moto G6 Plus को भारत में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। करीब महीने भर टीज़र ज़ारी करने के बाद Motorola ने आखिरकार मोटो जी6 प्लस को भारत में लॉन्च करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। लेनोवो के मोटोरोला ब्रांड ने इस फोन को सबसे पहले अप्रैल महीने में ब्राज़ील में लॉन्च किया था। अब मोटो जी6 प्लस को 10 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। याद रहे कि मोटोरोला ने ब्राज़ील में अपनी मोटो जी6 सीरीज़ से पर्दा उठाया था। Moto G6 Plus के साथ Moto G6 और Moto G6 Play लॉन्च हुए थे। इनमें से मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले पहले ही भारतीय मार्केट में उतारे जा चुके हैं। Moto G6 Plus, इन दोनों फोन की तुलना में ज़्यादा बड़े डिस्प्ले, तेज़ प्रोसेसर और ज़्यादा रैम के साथ आता है।

Motorola ने आधिकारिक तौर पर मोटो जी6 प्लस को अगले सोमवार को पेश करने की जानकारी दी है। कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर से एक जिफ साझा किया है और इसके साथ लिखा है, "The new #motog6plus is set to arrive on 10th September and is built to give you more with every feature!"  जिफ में मोटोरोला ने इस फोन के स्मार्ट डुअल रियर कैमरे, लो लाइट फोटोग्राफी और 6 जीबी रैम का ज़िक्र है। इसमें गूगल लेंस, स्पॉट कलर, पोर्ट्रेट मोड, सेलेक्टिव ब्लैक एंड व्हाइट, लैंडमार्क रिकग्निशन, फेस अनलॉक, 18:9 मैक्स विज़न डिस्प्ले और टर्बोपावर चार्जिंग का भी उल्लेख है।
 
moto
 

Moto G6 Plus की भारत में कीमत

ब्राज़ील में Moto G6 Plus की कीमत 299 यूरो (तकरीबन 24,350 रुपये) रखी गई है। भारत में इस फोन की कीमत क्या होगी? इस सवाल का जवाब आने वाले समय में मिल जाएगा। बता दें कि Moto G6 की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। दूसरी तरफ, Moto G6 Play का सिर्फ एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है। इसका दाम 11,999 रुपये है। Moto G6 हैंडसेट अमेज़न इंडिया पर मिलता है। वहीं मोटो जी6 प्ले को फ्लिपकार्ट पर बेचा जाता है।
 

Moto G6 Plus स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Moto G6 Plus में 5.93 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 18:9 आस्पेक्ट रेशियो से लैस है। स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है। स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर पर 12 और 5 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। रियर पर डुअल टोन लेंस एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी फ्लैश का लाभ भी यूज़र को मिलेगा।

फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, इसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ, यूएसबी, हेडफोन जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3200 एमएएच की है, यह टर्बोपावर तकनीक सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 15 मिनट चार्जिंग में बैटरी 7 घंटे तक साथ निभाएगी। हैंडसेट का वज़न 165 ग्राम है।

 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.93 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 630
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13R vs iQOO Neo9 Pro: Rs 30 हजार की रेंज में OnePlus 13R है बेस्ट? जानें
  2. बजट में स्मार्टफोन के कुछ पार्ट्स पर हटा इम्पोर्ट टैक्स, Apple, Xiaomi को होगा फायदा
  3. Upcoming Smartphones February 2025: iQOO Neo 10R, Vivo V50, Samsung Galaxy A56 5G जैसे फोन इस महीने होंगे लॉन्च!
  4. Meta ने 1 साल में Ray Ban स्मार्ट ग्लास के इतने लाख यूनिट्स बेच डाले! किया बड़ा खुलासा
  5. Huawei Band 10 फिटनेस बैंड मार्च में होगा लॉन्च, नए ईयरबड्स भी लाने की तैयारी!
  6. Apple फोल्डेबल iPhone के लिए जल्द चुनेगी डिस्प्ले सप्लायर, Samsung, Google को टक्कर देने की तैयारी!
  7. 50MP कैमरा वाला Oppo F27 5G मिल रहा 4000 रुपये सस्ता, ये है बेस्ट डील
  8. BSNL ने लॉन्च की BiTV सर्विस, 450 से ज्यादा लाइव चैनल्स का फ्री एक्सेस
  9. नोएडा के 14 साल के लड़के ने खोजा एस्टरॉयड, अब खुद रखेगा नाम! NASA ने मांगे सुझाव
  10. Vivo V50 के लॉन्च से पहले प्राइस का खुलासा, 6000mAh बैटरी, 90W चार्जिंग के साथ देगा दस्तक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »