Moto G6 Plus को मिलने लगा एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट

Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola के Moto G6 Plus स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलना शुरूहहो गया है।

Moto G6 Plus को मिलने लगा एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट

Moto G6 Plus को मिलने लगा एंड्रॉयड 9 पाई अपडेट

ख़ास बातें
  • 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है Moto G6 Plus
  • Moto G6 Plus में 5.93 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है
  • ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर के साथ आता है मोटो जी6 प्लस
विज्ञापन
Lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी Motorola के Moto G6 Plus स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलना शुरूहहो गया है। मोटो जी6 प्लस को मिला अपडेट दिसंबर 2018 सिक्योरिटी पैच के साथ आ रहा है। याद करा दें कि, Moto G6 Plus को सितंबर माह में एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया था। बता दें कि, अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है।

मोटोरोला ने हाल ही में Moto X4 और Motorola One Power के लिए भी एंड्रॉयड पाई अपडेट को रोल आउट किया था। मोटो जी6 प्लस को मिले अपडेट के चेंजलॉग में दिखाई दे रहा है कि हैंडसेट को एंड्रॉयड पाई के सभी फीचर्स मिले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि फोन में यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए फोन में अडैप्टिव बैटरी और अडैप्टिव ब्राइटनेस समेत कई फीचर्स जुडेंगे। रंगीन आइकन के साथ सेटिंग्स ऐप को भी रीडिजाइन किया गया है। उम्मीद है कि Moto G6 Plus यूजर को जेस्चर आधारित नेविगेशन सिस्टम भी मिलेगा। बता दें कि चेंजलॉग को सबसे पहले यूजर्स ने Reddit पर स्पॉट किया था।

Motorola ने सपोर्ट पेज पर यूजर्स को सलाह देकर कहा कि फोन को तभी अपडेट करें जब आपके डिवाइस में कम से कम 50 प्रतिशत बैटरी शेष हो और हैंडसेट वाई-फाई से कनेक्ट हो। ऐसे में अगर आपको अभी तक अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है तो Settings > System > System updates में जाकर अपडेट की जांच करें।
 

Moto G6 Plus स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Moto G6 Plus में 5.93 इंच का 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) है। फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेगा। फोन को एंड्रॉयड पाई अपडेट दिए जाने की गारंटी है। यह डुअल-सिम (नैनो-सिम) फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर और एड्रेनो 508 जीपीयू के साथ आता है। जुगलबंदी के लिए 6 जीबी रैम दिए गए हैं। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह एफ/1.7 अपर्चर वाला है। सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/2.2 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में डुअल-टोन डुअल लेंस एलईडी फ्लैश है। सेल्फी के लिए भी फ्लैश भी दिया गया है।

इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी  और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। मोटो जी6 प्लस की बैटरी 3,200 एमएएच की है। यह मोटोरोला के टर्बोपावर एडप्टर को सपोर्ट करती है। इसका डाइमेंशन 159.9x75.5x7.99 मिलीमीटर है और वज़न 165 ग्राम।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले5.93 इंच
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 630
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता3200 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 8.0 Oreo
रिज़ॉल्यूशन1080x2160 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Moto G6 Plus, Motorola, Android Pie, Android 9 Pie, Lenovo
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. TRAI के छोटे से कर्मचारी ने Facebook को दी थी मात, Sarah Wynn-Williams ने किताब में किया खुलासा
  2. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 83,400 डॉलर से ज्यादा
  3. 16GB रैम, Intel Core i5 प्रोसेसर वाला Redmi लैपटॉप हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  4. Hisense X3 Fresh Air Conditioner लॉन्च, 59 डिग्री तापमान में भी देगा दमदार कूलिंग
  5. 4 कैमरा वाला Samsung का फोन मात्र 39,590 रुपये में खरीदें, बंपर गिरी कीमत
  6. Vodafone Idea ने भारत में शुरू की 5G सर्विस , फिलहाल इस राज्य में में उपलब्ध; यहां जानें सभी प्लान
  7. Dark Oxygen: क्या है डार्क ऑक्सीजन! सुमद्र में हजारों फीट की गहराई में मिली गैस ने छेड़ी बहस
  8. Samsung Galaxy S25 Edge से लेकर Vivo, Nothing और OnePlus के फ्लैगशिप स्मार्टफोन देंगे जल्द दस्तक
  9. Honor 400 Lite में होगा iPhone जैसा कैमरा फीचर! कलर वेरिएंट्स के साथ प्राइस भी लीक
  10. Redmi लाई अपनी पहली किड्स स्मार्टवॉच, 5MP कैमरा, 4GB स्टोरेज से लैस, 20 मीटर गहरे पानी में भी चलने का दावा!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »