लेनोवो ने वादे के मुताबिक बुधवार भारत में अपने
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया। याद रहे कि लेनोवो ने कुछ हफ्ते पहले ही अपने
मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2017 में लॉन्च किया था। इस दौरान हैंडसेट गूगल असिस्टेंट फ़ीचर के कारण खूब चर्चा में रहे। अब कंपनी ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी है कि मोटो जी5 प्लस में आउट ऑफ बॉक्स गूगल असिस्टेंट फ़ीचर नहीं मौज़ूद रहेगा।
लेनोवो के मुताबिक,
मोटो जी5 प्लस में यह फ़ीचर अपडेट के ज़रिए बाद में आएगा। कंपनी ने एक ईमेल में कहा, "मोटो जी5 प्लस गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करेगा। हालांकि, यह फ़ीचर फोन में पहले से नहीं मौज़ूद रहेगा। यूज़र को प्ले स्टोर अपडेट के ज़रिए यह फ़ीचर मिलेगा। इसे गूगल द्वारा रोल आउट किया जाएगा।" हालांकि, कंपनी ने अभी यह साफ नहीं किया है कि मोटो जी5 प्लस के भारतीय यूज़र के लिए इस फ़ीचर को कब तक रिलीज किया जाएगा।
गूगल ने पहले ही जानकारी दी थी कि वॉयस आधारित वर्चुअल असिस्टेंट अब एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो और उसके बाद के सभी ओएस पर काम करेगा। इस फ़ीचर को कई क्षेत्रों में रोल आउट भी कर दिया गया है। मार्शमैलो हैंडसेट में नया गूगल असिस्टेंट फ़ीचर गूगल सर्च की जगह ले लेगा और होम बटन को लंबे समय तक दबा कर इसे एक्टिवेट किया जा सकेगा। या यूज़र 'ओके गूगल' बोलकर भी इस फ़ीचर को एक्टिव कर पाएंगे। गौर करने वाली बात है कि यूज़र को इस फ़ीचर के लिए कोई अलग ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यह उपयुक्त डिवाइस में अपने आप ही आ जाएगा।
(जानें:
मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के पांच अहम फ़ीचर)
गूगल के वॉयस आधारित वर्चअल असिस्टेंट गूगल असिस्टेंट की पहली झलक हमें गूगल अलो ऐप में देखने को मिली थी। इसके बाद फ़ीचर को गूगल के
पिक्सल और
पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन में उपलब्ध कराया गया। पिक्सल हैंडसेट के अलावा गूगल असिस्टेंट अब एलजी के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन जी6 में उपलब्ध है।