लेनोवो ने मंगलवार को बार्सिलोना में चल रहे एमडब्ल्यूसी 2017 में मोटो जी5 और
मोटो जी5 प्लस मिड रेंज स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिए।हालांकि, मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस के अधिकतर स्पेसिफिकेशन आधिकारिक लॉन्च से पहले ही लीक हो गए थे। हम आपको इन नए डिवाइस के टॉप पांच फ़ीचर के बारे में बताएंगे।
1) गूगल असिस्टेंटमोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट फ़ीचर के लिए सपोर्ट दिया गया है। गूगल के आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर आधारित डिजिटल असिस्टेंट को इससे पहले सिर्फ
पिक्सल स्मार्टफोन तक ही सीमित रखा गया था। गूगल असिस्टेंट को सवाल पूछने के दौरान सटीक जवाब देने और जानकारी को समझने की शआनदार क्षमता के चलते आलोचकों के साथ-साथ यूज़र द्वारा भी ख़ूब सराहा गया है। गूगल असिस्टेंट को ऐप्पल के सिरी का प्रतिद्वंदी माना जा रहा है। और समय के साथ लगातार हो रहे सुधार की वजह से माना जा रहा है कि यह आने वाले समय में और ज्यादा बेहतर होगा।
2) कैमराजहां मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है वहीं मोटो जी5 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। कंपनी का दावा है कि प्लस वेरिएंट में अपर्चर एफ/1.7, डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग और डुअल एलईडी फ्लैऐश के साथ 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ, मोटो जी5 स्मार्टफोन का रियर कैमरा पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। छोटे स्क्रीन वाले वेरिएंट में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट कैमरा है।
3) मोटो डिस्प्लेदोनों स्मार्टफोन कंपनी के मोटो डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिससे यूज़र अपने फोन को अनलॉक किए बिना ही नोटिफिकेशन को प्रिव्यू कर सकते हैं। यह फ़ीचर उस समय काम का साबित होता है जब यूज़र अपने डिवाइस को अनलॉक किए बिना ही अप-टू-डेट रहना चाहते हैं।
4) वन बटन नैवमोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन एक वन बटन नैव फ़ीचर के साथ आते हैं, जिससे यूज़र फोन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर को इस्तेमाल कर स्क्रीन के जरिए ही नेविगेट कर सकते हैं। ऐसा लगता है कि कंपनी ने हर बार स्क्रीन के जरिए नेविगेट करने के लिए अपने अंगूठे या उंगली को खींचे बिना फोन को ज्यादा आसानी से इस्तेमाल बनाने के लिए यह बटन दिया है।
5) मोटो एक्शन्समोटो एक्शन्स के साथ यूज़र अपने सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले फ़ीचर को सामान्य जेस्चर की मदद से बिना किसी बटन को टच किए ही पा सकते हैं। आप कैमरा ऐप को खोलने के लिए स्मार्टफोन को ट्विस्ट कर सकते हैं या फिर फ्लैश लाइट जलाने के लिए दो बार डाउन कर सकते हैं।
मोटो जी5 के 2 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (करीब 14,000 रुपये) और मोटो जी5 प्लस के 2 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपये) है। वहीं 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 279 यूरो (करीब 19,700 रुपये) और 4 जीबी रैम/4 जीबी स्टोरेज की कीमत का अभी पता नहीं चला है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेंगे और इनके मार्च में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।