लेनेवो के अधिकार वाली कंपनी मोटोराला जल्द मोटो
जी5 और मोटो
जी5 प्लस के अपग्रेड वर्ज़न ला सकती है। कंपनी के सालाना अपडेट में यूज़र को मोटो जी6 देखने को मिल सकता है। लीक हुई नई तस्वीर के अलावा कंपनी के जी6 प्ले, जी6 और जी6 प्लस स्मार्टफोन की जानकारियां लीक हुई हैं। इनमें हैंडसेट की डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन से कुछ हद तक पर्दा उठा है। स्मार्टफोन की कीमत 12,000 रुपये, 15,000 रुपये और 17,000 रुपये (क्रमश:) होने की उम्मीद है। नए हैंडसेट के इसी साल जून से पहले आने की संभावना जताई गई है।
टिप्सटर ऐंड्री यतीम ने बुधवार को एक तस्वीर
ट्वीट की है, जिसमें दिख रहा फोन संभवत: मोटो जी6 या उससे आगे का मॉडल है। यूज़र का दावा है कि मोटो जी6 प्ले अपनी रेंज में एक 'सस्ता' फोन होगा। कहा गया है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है और 4,000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी दी गई है। मोटो जी6 के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर और 3,000 एमएएच की बैटरी के कयास लगाए गए हैं। आखिर में मोटो जी6 प्लस के लिए चर्चा है कि हैंडसेट में नेक्सस 6 की तरह 3250 एमएएच की बैटरी होगी।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक, मोटो जी6 में डुअल कैमरा सेटअप होगा। वहीं, कहा गया है कि मोटो जी6 प्लस के बैक में दो कैमरे होंगे और इसकी कीमत मोटो जी6 से थोड़ी ज्यादा होगी। लीक के हवाले से कहा जा सकता है कि मोटो जी6 में एक एनएफसी चिप भी होगा।
दरअसल लीक हुई जानकारी, पिछले महीने उड़ी
अफवाह से काफी मिलती-जुलती है। तब कहा गया था कि मोटो जी6 परिवार के फोन में पिछले हिस्से पर 3डी ग्लास दिया जाएगा। बता दें कि मोटो जी6 में 5.7 इंच के फुल एचडी प्लस (1080X2160 पिक्सल रेजॉल्यूशन वाले) डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वहीं, जी6 प्लस 5.93 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आ सकता है। मोटो जी6 प्लस के क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर चलने की संभावना है। इसमें संभवत: 6 जीबी रैम होंगे। बाकी तीनों वेरिएंट में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।
मोटो जी5 प्लस और जी5 के स्पेसिफिकेशन Moto G5 Plus में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।
Moto G5 में 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है जबकि स्क्रीन डेनसिटी 441 पीपीआई है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। इस फोन में 3 जीबी रैम है। स्टोरेज 32 जीबी है। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा। मोटो जी5 में 2800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।