Lenovo ने पिछले साल
Moto G5 और
Moto G5 Plus को भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के वक्त मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस आउट-ऑफ-बॉक्स Android 7.0 नूगा पर चलते थे। लेकिन अब अंतत: कंपनी ने दोनों हैंडसेट के लिए Android 8.1 Oreo अपडेट को जारी कर दिया है। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट को अभी केवल भारत, ब्राजील और मेक्सिको यूजर के लिए ही जारी किया गया है। मेक्सिको में मोटो जी5 यूजर्स के लिए तो वहीं भारत और ब्राजील में Moto G5 Plus यूजर्स के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट को जारी किया गया है।
अडेप्टिव आइकन, न्यू सेटिंग मेन्यू, पिक्चर-इन-पिक्चर मोड, ऑटोफिल एपीआई, न्यू मल्टीटास्किंग फीचर, नोटिफिकेशन को पहले के मुकाबले बेहतर ढंग से कंट्रोल, इंप्रूव डेटा सेवर, बैटरी फीचर्स, न्यू पावर मेन्यू यूआई और ब्लूटूथ इंप्रूवमेंट जैसे कई फीचर्स आपको Android 8.1 Oreo में मिलेंगे। कंपनी के प्रवक्ता ने
फोरम पर लिखा कि- हम जानते हैं कि आप सभी अपने मोटो जी5 प्लस और मोटो जी5 स्मार्टफोन पर ओरियो अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने Oreo अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। ओरियो अपडेट एक साथ सभी स्मार्टफोन के लिए रोल आउट नहीं होगा। कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट को फेज बनाकर रोल आउट करेगी। अन्य क्षेत्रों के लिए भी एंड्रॉयड ओरियो सॉफ्टवेयर अपडेट को जल्द जारी किया जाएगा।
कंपनी ने फिलहाल इस बात से अभी पर्दा नहीं उठाया है कि Moto G5s सीरीज के लिए Android Oreo अपडेट कब जारी किया जाएगा। Motorola भारत में अपने नए हैंडसेट
Moto G6 Plus को 10 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ब्राजील में
Moto G6 Plus के अलावा
Moto G6 और
Moto G6 Play को भी पेश करेगी। बता दें कि यह दोनों हैंडसेट भारत में इस साल जून में लॉन्च हो चुके हैं।