चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने हैंडसेट की iQOO 11 को लॉन्च कर दिया है। इसमें दो स्मार्टफोन iQOO 11 और iQOO 11 Pro शामिल हैं। इन दोनों हैंडसेट में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया गया है। इन स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है।
iQOO 11 और iQOO 11 Pro के स्पेसिफिकेशंस
इन दोनों फोन में 6.78-inch E6 AMOLED डिस्प्ले है, जो 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इनमें एक बड़ा अंतर iQOO 11 के डिस्प्ले का फ्लैट और 11 प्रो का कर्व्ड होना है। इनके फ्रंट कैमरा के टॉप पर बीच में एक होल-पंच कटआउट है। इस
डिवाइस को1440Hz PWM Dimming और HDR10+ सर्टिफिकेशन मिला है।
दोनों स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट के साथ क्वाड-चैनल LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज है। इनमें वर्चुअल RAM के साथ 8GB तक बढ़ाया जा सकता है। इनमें Vivo का नया V2 कस्टमाइज इमेज सिग्नल प्रोसेसर (ISP) दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन में बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। हालांकि, सेंसर्स अलग हैं। iQOO 11 में 50 MP सोनी IMX866 प्राइमरी कैमरा, 150 डिग्री के फिशआई लेंस के साथ 50 MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 130 MP पोर्टेट टेलीफोटो कैमरा शामिल है। iQOO 11 Pro तीन कलर्स में उपलब्ध होगा। इनमें स्टोरेज के तीन विकल्प हैं और इनका प्राइस 3,799 युआन से 5,999 युआन के बीच है। इनके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं और बिक्री 12 दिसंबर से की जाएगी।
हाल ही में कंपनी ने iQoo Neo Series लॉन्च की थी। इन
हैंडसेट में 4nm MediaTek Dimensity 9000+ SoC, पंच-होल डिस्प्ले, 120Hz तक का रिफ्रेश रेट दिया गया है। iQoo Neo 7 तीन कलर ऑप्शंस में आता है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस गेमिंग फोकस्ड हैंडसेट में 12GB तक की रैम और अधिकतम 512GB तक की स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 120W फ्लैश चार्जिंग मौजूद है। iQoo Neo 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX766V प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फीज और वीडियो कॉल्स के लिए 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 512GB तक की UFS3.1 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।