iQOO भारतीय बाजार में आगामी iQOO 12 स्मार्टफोन को 12 दिसंबर को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ब्रांड ने भारतीय वर्जन और फीचर्स की जानकारी देनी शुरू कर दी है। यह पहले पेश हुए चीनी मॉडल के समान लग रहा है। हालांकि, कीमत की अभी तक जानकारी नहीं थी और अब एक नई लीक में कीमत का भी खुलासा हो गया है।
MySmartPrice की एक
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 12 की कीमत 55,000 रुपये से कम हो सकती है। टिप्सटर मुकुल शर्मा ने भी कीमत को लेकर जानकारी
साझा की है। पता चला है कि iQOO 12 के बॉक्स की कीमत 5X,999 रुपये है। टिपस्टर का दावा है कि एमआरपी 56,999 रुपये है और वास्तविक कीमत करीब 53,000 रुपये से 55,000 रुपये हो सकती है। फोन दो वेरिएंट 12GB/256GB और 16GB/512GB में लॉन्च होगा।
इस लीक को और अधिक दिलचस्प यह बात बनाती है कि iQOO ने हाल ही में भारत में अपने
iQOO 11 मॉडल की कीमत में 13,000 रुपये तक की कटौती की है, जिससे शुरुआती कीमत घटकर 49,999 हो गई है। अगर iQOO 12 लीक हुई कीमत पर लॉन्च होता है तो हम आने वाले दिनों में iQOO 11 की कीमत में और भी गिरावट देख सकते हैं।
iQOO 12 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स
iQOO 12 में 6.78 इंच की Flat AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल और 144Hz रिफ्रेश रेट है। कैमरा सेटअप की बात करें तो iQOO 12 के रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 64MP का पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है, जिसके साथ Adreno 750 GPU से लैस है। यह यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड OriginOS 4 पर काम करता है। इस फोन में LPDDR5 RAM और UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन 5,000mAh बैटरी से लैस है जो कि 120W फास्ट रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट करता है।